पढ़िये न्यूज़ 18की ये खास खबर….
Rajasthan Crime News: राजस्थान के दौसा जिले के कीरतपुरा गांव में बीते शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अंतिम संस्कार से पहले हंगामा. पुलिस कर रही जांच.
दौसा. राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले के कीरतपुरा गांव में बीते शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत के बाद महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने पीहर पक्ष के लोगों को सूचना नहीं दी और चोरी-छिपे शव के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले गए. इसी दौरान गांव के ही पड़ोसियों ने विवाहिता की मौत की सूचना पीहर पक्ष को दी, जिसके बाद पीहर पक्ष के लोग सीधे श्मशान घाट पहुंचे और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रुकवाया. साथ ही पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद बांदीकुई और कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जलती चिता से शव को बाहर निकाला और बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया.
बताया जा रहा है कि शेखपुरा गांव निवासी लीला उर्फ लाली देवी कि 15 साल पहले ही कीरतपुरा गांव में विवाह हुआ था. पीहर पक्ष का आरोप है कि विवाह के बाद गई लीला देवी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे. मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को बिना सूचना के अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल बांदीकुई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।.इधर मृतका के परिजनों ने बांदीकुई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहे थे. बीते शुक्रवार को ससुराल पक्ष के लोगों ने लाली देवी की हत्या कर दी और बिना किसी को सूचना दिए चुपचाप अंत्येष्टि करने के लिए ले गए. फिलहाल बांदीकुई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. साभार – न्यूज़ 18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post