पढ़िये एबीपी न्यूज़ की ये खास खबर….
रामपुर में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि पति द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद देवर ने उसका रेप किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
Triple Talaq in Rampur: यूपी के रामपुर जिले में दहेज की मांग ना पूरी करने पर एक शौहर ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. आरोप है कि शौहर ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. तलाक देने के बाद उसका अपने भाई के साथ हलाला के नाम पर दुष्कर्म करा दिया. इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के भी आरोप लगाए हैं.
हैरान कर देने वाला ये मामला स्वार थाना इलाके के काशीपुर गांव का है. महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है. महिला ने अपने पति पर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि तीन तलाक देने पर उसके देवर ने बलात्कार भी किया.
10 लाख और कार की डिमांड
विवाहिता की मानें तो उसकी शादी को एक साल हो गया है. महिला का आरोप है कि उसका पति और ससुराल पक्ष दहेज में 10 लाख रुपये और वैगनआर कार की मांग कर रहा था. पीड़िता के घरवाले आर्थिक तंगी के चलते ससुराल पक्ष की मांग पूरी नहीं कर पाए जिसके बाद उसके पति फरीद ने उसे तीन तलाक दे दिया.
महिला ने आरोप लगाया कि तीन तलाक देने के बाद पति ने उसे कमरे में बंद कर दिया और ससुर से उसे पिटवाते थे. तीन तलाक देने के बाद हलाला के नाम पर छोटे देवर के साथ जबरदस्ती संबंध भी बनवाए. घटना की अगली सुबह वह किसी तरह ससुराल से निकलकर मायके पहुंची और उसने पुलिस में शिकायत की. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न, बलात्कार संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साभार-एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad