उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण काबू में दिख रहा है. शुक्रवार को जो आंकड़े सामने आए, उनके मुताबिक राज्य में 41 नए केस आए जबकि कोई मौत नहीं हुई. ऐसे आंकड़ों के आधार पर सीएम धामी ने पर्यटकों के लिए कुछ बड़े ऐलान किए.
देहरादून. उत्तराखंड में एक तरफ मौसम विभाग खराब मौसम के चलते पर्यटकों को सुरक्षित और सतर्क रहने के लिए चेता रहा है, तो दूसरी तरफ पिछले दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ पर हंगामा मच चुका है. इस बीच अब राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड आने वालों को राहत देने का ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन में यह व्यवस्था कर दी है कि अब 72 घंटे के भीतर वाली निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट साथ में कैरी करने की ज़रूरत नहीं होगी.
मुख्यमंत्री धामी ने साफ तौर पर कहा कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण आ चुका है. हरिद्वार बायपास रोड पर एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में शुक्रवार को धामी ने कहा कि संक्रमण की दर राज्य में गिर चुकी है. कई ज़िले तो ऐसे हैं, जहां कोई पॉज़िटिव केस सामने नहीं आ रहा है. धामी के मुताबिक इन हालात में राज्य सरकार ने व्यवस्था की है कि अब उत्तराखंड में प्रवेश के लिए निगेटिव रिपोर्ट या फिर 15 दिन पहले के वैक्सीन के दोनों डोज़ के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म किया जाए.
सीएम धामी ने इस बाध्यता को खत्म करने का ऐलान करते हुए इसे अव्यावहारिक बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की चेकिंग की व्यवस्था के कारण बॉर्डर और चेक पॉइंटों पर ट्रैफिक रुक या फंस जाता है, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है. धामी ने बताया कि आला अफसरों को इन नियमों को खत्म करने के लिए कहा जा चुका है और जल्द ही कोविड कर्फ्यू की नई गाइडलान में यह व्यवस्था की जा रही है.साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post