पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
मैनपुरी। शासन द्वारा संचालित आयुष्मान योजना में अब गंभीर बीमारियों का भी निश्शुल्क उपचार मिलेगा। पात्र लाभार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए शासन ने 1350 प्रकार की सामान्य और गंभीर बीमारियों को योजना में शामिल कर लिया है।
योजना के जिला समन्वयक सुनील पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से आयुष्मान भारत योजना का संचालन कराया जा रहा है। 2011 के बेसलाइन सर्वे में शामिल लाभार्थियों को इस योजना के तहत पात्र माना गया है। ऐसे सभी लाभार्थियों के नाम योजना में शामिल करने के बाद उन्हें पत्र भेजे गए हैं। पत्र के आधार पर जिन लोगों ने भी गोल्डन कार्ड बनवाए हैं, उन्हें पांच लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में निःशुल्क दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले इस योजना के तहत लगभग 700 प्रकार की बीमारियां शामिल थीं। अब उनका दायरा बढ़ाकर 1350 कर दिया गया है। छोटी-बड़ी सभी प्रकार की बीमारियों का उपचार योजना के तहत दिया जाएगा। अब इस योजना में कैंसर और ह्दय रोग से संबंधित बीमारियों को शामिल किया गया है। जो भी मरीज इन बीमारियों से पीड़ित हैं उन्हें पांच लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा दी जाएगी। देश के किसी भी प्रांत में योजना के तहत पंजीकृत अस्पताल में जाकर मरीज अपना उपचार करा सकते हैं। बस, उन्हें वहां अपना गोल्डन कार्ड दिखाना होगा।
इन बीमारियों का मिलेगा उपचार
कैंसर, ह्दय रोग, अस्थि रोग, हड्डियों का आपरेशन, दिल का आपरेशन, दिमाग की उपचार, कुपोषण, आंखों से संबंधित बीमारियां, नाक, कान और गले से संबंधित रोग, दिव्यांगता का उपचार समेत कई बीमारियों और उनसे संबंधित जांचों को शामिल किया गया है।
साभार-दैनिक जागरण।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post