Delhi Cinema Hall Reopen: दिल्ली में 26 जुलाई से सिनेमाहॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स खोलने समेत मेट्रो और डीटीसी बसों के संचालन की घोषणा कर दी गई है. डीडीएमए ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के साथ इन छूटों का ऐलान किया है.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 26 जुलाई यानी सोमवार से राजधानी में सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स और थियेटर को खोलने की छूट दे दी है. इसके साथ ही इन स्थानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया है. इसके मद्देनजर आज शाम से ही दिल्ली के विभिन्न सिनेमा हॉलों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई. सिनेमा हॉल के अंदर एक सीट छोड़कर दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए सीटों पर क्रॉस के निशान लगाए गए हैं. फोटोः ANI
कई महीनों से बंद पड़े सिनेमा हॉल की साफ-सफाई की जा रही है. हॉल के अंदर और बाहर दोनों तरफ कोरोना संक्रमण से रोकथाम की व्यवस्था की जा रही है, ताकि सरकार के निर्देशों का पालन हो सके. सिनेमा के दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी न रहे, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. फोटोः ANI
सिनेमा हॉल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए और भी कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत हॉल के अंदर और बाहर UV लाइट्स लगाई गई हैं. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान डिलाइट सिनेमा हॉल के मैनेजर जेजे वर्मा ने बताया कि दर्शकों को हॉल के अंदर खान-पान की सुविधा नहीं मिलेगी.
कोरोना काल में सिनेमा देखने पहुंचने वाले दर्शकों को सिर्फ पैकेटबंद खान-पान की सामग्री का ही इस्तेमाल करने की इजाजत होगी. डीडीएमए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा.
आपको बता दें कि सरकार ने 26 जुलाई से दिल्ली मेट्रो और DTC बसों को भी शत-प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दे दी है. इसके तहत दिल्ली मेट्रो में यात्री सीटों पर बैठकर ही सफर कर सकेंगे, खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी. साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post