Delhi Unlock: डीडीएमए (DDMA) के मुताबिक 26 जुलाई सुबह 5 बजे से अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और बसों (BUS) को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है. वहीं, सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुलेंगे.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के घटते मामले को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने बड़ा ऐलान किया है. शनिवार को डीडीएमए ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में लिखा गया है कि 26 जुलाई सुबह 5 बजे से अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और बसों (BUS) को 100% क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है. वहीं, सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50% क्षमता के साथ खुलेंगे. डीडीएमए के इस फैसले के बाद अब सोमवार से दिल्ली मेट्रो और बसों की सभी सीटों पर यात्री बैठ सकेंगे. इसके साथ ही सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में भी एक बार फिर से रौनक लौटेगी.
सोमवार से मेट्रो और बस के सभी सीटों पर सवारियां बैठेंगे
बता दें कि डीडीएमए के पास इस तरह के प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने पहले ही भेजा था. डीडीएमए इस पर पिछले कुछ दिनों से विचार कर रहा था. आखिरकार शनिवार को डीडीएमए ने यह नोटिफिकेशन जारी कर ही दिया. दिल्ली सरकार ने कल ही इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा था.
Metro and buses are permitted to operate with 100% capacity in Delhi from 5 am, July 26. Cinema halls, theatres, and multiplexes will function with 50% capacity: Delhi Disaster Management Authority pic.twitter.com/DSS0W0MKKS
— ANI (@ANI) July 24, 2021
कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा
इस तरह से अब सोमवार से दिल्ली मेट्रो और बसों में सफर करने वालों को राहत मिलना शुरू हो जाएगी. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर काफी नीचे है और कोरोना के प्रति दिन आने वाले मरीजों की संख्या भी अब कम हो गई है. इसके बावजूद तीसरी लहर को लेकर डीडीएमए ने दिल्ली मेट्रो और बस में सफर करने वालों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है.
शनिवार को डीडीएमए ने कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए बड़ा ऐलान जरूर किया है, लेकिन डीडीएमए ने कहा है कि वह मेट्रो और बसों के परिचालन पर खुद भी नजर रखेगा. हालांकि, बस और मेट्रो में खड़े होकर सफर करने वालों के लिए इजाजत नहीं है फिर भी लोग यात्रा कर रहे हैं. दिल्ली में अप्रैल महीने में लगे लॉकडाउन के बाद 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई थी. बीते 7 जून से दिल्ली मेट्रो को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू किया गया था. वहीं, बस सेवा पहले से ही 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही थी. साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post