गाजियाबाद। सैनिक सभागार में जिला सैनिक बन्धु समिति एवं पूर्व सैनिक कल्याण समिति के तत्वाधान में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजियाबाद के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि उपस्थित के रूप में उपस्थित उ0प्र0 सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता तथा स्व. ब्रिगेडियर वी.एस. चौधरी की धर्मपत्नी वीनू चौधरी ने शहीदों के परिवारों को कारगिल पेंशन चेक वितरित किए।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण परिसर के कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा करीब 30 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन संस्था कोर्डिनेटर एडवोकेट बी.सी. बंसल ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पूर्व सैनिक परिवारों की उपस्थित रही। जिसमें जिला सैनिक बन्धु बैठक के उपाध्यक्ष रहे स्व. ब्रिगेडियर वी.एस. चौधरी को भी श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान शहीद ओम प्रकाश की धर्मपत्नी राजकुमारी, शहीद चमन सिंह की धर्मपत्नी शकुन्तला देवी व शहीद सुरेन्द्र सिंह की माँ चम्पा देवी को उ.प्र. सरकार द्वारा दी जाने वाली कारगिल पेंशन के चेक दिए गए। हमारा गाजियाबाद परिवार कारगिल शहीदों को शत्-शत् नमन करता है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post