आज रोटरी क्लब गाजियाबाद अनन्त द्वारा एक वृहद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम श्रीपदम पॉलिमर सी 218 बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के प्रांगण एवं सड़क के किनारे फलदार वृक्ष नीम पीपल वट वृक्ष आदि करीब 250 वृक्षों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। क्लब के अध्यक्ष रो0 सतीश मित्तल एवं सचिव रो0 अभिषेक जिंदल जी द्वारा आगामी वर्ष के रोटरी मंडलाध्यक्ष रो0 ललित खन्ना जी व वर्ष 23-24 के मंडलाध्यक्ष रो0 प्रितयोश गुप्ता जी का स्वागत किया।
उन्होंने क्लब द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसकी महत्ता के बारे में बताया और कहां कि आज के इस वैश्विक महामारी के दौर में वृक्षारोपण एक सही दिशा में उठाया गया कदम है। हमारा जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। क्लब के ही पूर्व अध्यक्ष रो0 विनीत जैन ने बताया कि उन्होंने अपनी ही फैक्ट्री के अंदर व बाहर वृक्षारोपण इसलिए किया कि इसकी समुचित देखभाल उनके द्वारा की जा सके।
मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष रो0 दिनेश मित्तल द्वारा किया गया। क्लब के इस कार्यक्रम में रो0 महेश सिंघल, रो0 अमित गुप्ता, रो0 संदीप सिंघल, रो0 आशुतोष गुप्ता, रो0 अंशुल गर्ग, रो0 जगदीश मोदी, रो0 प्रवीण गर्ग, रो0, सुरेश गुप्ता, रो0अजय जैन, रो0 अंकुर अग्रवाल, रो0 सचिन कोहली, रो0 विभु बंसल, रो0 सौरभ कंसल, रो0संदीप गोयल, रो0राकेश मोहन गुप्ता, पीके मित्तल, अभिनव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रमोद सिंघल, लोकेश गोयल, विभु बंसल, सौरभ कंसल रोटेरियन संचित खन्ना अध्यक्ष रोटरी नोएडा सिटी, प्रमोद गंडा मनोज सिंघल, गुंजन सिंघल, अर्चना मित्तल, दीपा गर्ग, संगीता गुप्ता, शिल्पी बंसल, गरिमा कंसल, चित्रा गर्ग, स्वाति जिंदल, सीमा सिंघल, मन्नू मोदी, दीप्ति कोहली, पूनम मित्तल, रचना जैन, औद्योगिक क्षेत्र और शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post