मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में सितंबर 2021 से नए सिलेबस से स्नातक कक्षा में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी है। जिसे लेकर जल्‍द ही प्रवेश के लिए पोर्टल खोल दिए जाएंगे। इसके लिए प्रवेश समिति के बैठक बुलाई गई है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्नातक में सेमेस्टर आधारित पढ़ाई होगी, जिसमें छात्रों को अंक की जगह क्रेडिट मिलेंगे। इसमें एक सेमेस्टर में छात्रों को 15 सप्ताह की पढ़ाई करनी होगी।

विवि की प्रवेश और नए सिलेबस को लेकर नियमावली तय की जा रही है। शासन की ओर से दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इसमें थ्योरी के एक क्रेडिट के पेपर में एक घंटा प्रति सप्ताह का शिक्षण कार्य होगा। यानी एक सेमेस्टर के 15 सप्ताह में 15 घंटे का शिक्षण करना होगा। प्रैक्टिकल, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क आदि के एक क्रेडिट के पेपर में दो घंटे प्रति सप्ताह का शिक्षण होगा। एक सेमेस्टर के 15 सप्ताह में 30 घंटे का प्रैक्टिकल, इंटर्नशिप, फील्डवर्क कराना होगा।

प्रवेश समिति की बैठक कल : शनिवार तीन जुलाई को चौधरी चरण सिंह विवि में प्रवेश समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया पर चर्चा की जाएगी। सत्र को नियमित करने के लिए इस महीने से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। हर साल की तरह इस बार भी मेरिट से ही स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे। नई शिक्षा नीति लागू होने की वजह से विवि को विषय संयोजना को लेकर प्रवेश नियमावली भी तय करनी है।

सिलेबस अपलोड नहीं : विवि ने स्नातक के सिलेबस को अंतिम रूप दे चुका है। करीब 36 विषयों के सिलेबस तैयार किए गए हैं। विवि इस सत्र से इन पाठ्यक्रमों को स्नातक में लागू करने जा रहा है, लेकिन अभी तक यह सिलेबस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।