पढ़िए एनडीटीवी इण्डिया ये खबर…
पिछले 24 घंटे में 46,617 नए मामले और 853 मौतें हुईं. वहीं कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों की बात करें तो यह 4,00312 हो गई हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) से मौतों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में 46,617 नए मामले और 853 मौतें हुईं. वहीं कोरोना से अब तक हुई कुल मौतों की बात करें तो यह 4,00312 हो गई हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में टीकाकरण की बात करें तो यह 4264123 हो गया है जबकि कुल वैक्सीनेशन 340076232 हो गई है.
डेल्टा प्लस वर्तमान में WHO के लिए “वेरिएंट ऑफ कंसर्न” नहीं है
कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए चिंता का विषय नहीं है. मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन (Dr Soumya Swaminathan) ने गुरुवार को NDTV से यह बात कही. उन्होंने कहा कि वायरस के इस प्रकार से संक्रमित लोगों की संख्या फिलहाल काफी कम है.
उन्होंने यह भी कहा कि कोविशील्ड को अपने वैक्सीन पासपोर्ट कार्यक्रम से रोकने वाले कुछ देशों के पास कोई तर्क नहीं था, जो महामारी के दौरान परेशानी मुक्त यात्रा की अनुमति देगा. डॉक्टर स्वामीनाथन ने कहा कि यह ज्यादातर तकनीकी पर किया गया था क्योंकि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन यूरोप में एक अलग ब्रांड के तहत उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ वैक्सीन पासपोर्ट में कोविशील्ड को शामिल करने के लिए यूरोपीय चिकित्सा नियामक के साथ बातचीत कर रहा है. संगठन द्वारा कोवैक्सीन को मंजूरी के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक इसपर निर्णय होने की संभावना है.
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से कम नए केस
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस के 100 से कम नए केस सामने आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 93 नए मामले आए हैं जबकि चार मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. यहां कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी है.पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,981 तक पहुंच गया है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1357 हुई जो 28 फरवरी के बाद सबसे कम है इससे पहले 28 फरवरी को यह संख्या 1335 थी. साभार-एनडीटीवी इण्डिया
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post