भारत में हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) की जयंती और पुण्यतिथि के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाता है. यह दिन उन सभी डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करने का कार्य करता है जिन्होंने हमारी जरूरत के समय में निस्वार्थ रूप से हमारी सहायता की और अपने रोगियों के स्वास्थ्य के लिए अथक प्रयास किया.
Happy National Doctors Day 2021 Wishes: भारत में हर साल 1 जुलाई को महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय (Dr. Bidhan Chandra Roy) की जयंती और पुण्यतिथि के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाता है. यह दिन उन सभी डॉक्टरों के प्रति आभार प्रकट करने का कार्य करता है जिन्होंने हमारी जरूरत के समय में निस्वार्थ रूप से हमारी सहायता की और अपने रोगियों के स्वास्थ्य के लिए अथक प्रयास किया. डॉक्टर्स डे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में यह 30 मार्च को मनाया जाता है, क्यूबा (Cuba) में 3 दिसंबर को और ईरान में यह 23 अगस्त को मनाया जाता है. पहली बार डॉक्टर दिवस मार्च 1933 में अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में मनाया गया था. इस दिन को चिकित्सकोंको कार्ड भेजकर और निधन हो चुके डॉक्टरों की कब्रों पर फूल चढ़ाकर मनाया जाता है.
भारत सरकार ने 1991 में बीसी रॉय के योगदान को मान्यता देने के लिए डॉक्टर्स डे की स्थापना की. उन्होंने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह दिन राष्ट्र की प्रगति में डॉक्टरों की भूमिका को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है. पिछले एक साल से दुनिया भर कोरोना महामारी से झूझ रहा है, ऐसे मुश्किल दौर में डॉक्टर लोगों के लिए भगवान बने हुए हैं और दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में नेशनल डॉक्टर्स डे पर अपने आस पड़ोस और संपर्क में रहने वाले डॉक्टर्स को नीचे दिए गए हिंदी कोट्स और ग्रीटिंग्स भेजकर नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दें.
1. डॉक्टर अपने मरीजों के लिए अपारदर्शी और दर्पण की तरह होना चाहिए.
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे
2. एक अच्छा डॉक्टर दवा कम, ख्याल ज्यादा रखने की सलाह देता है.
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे
3. संसार में डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान है,
जिसे मरीज आस भरी नजरों से देखता है,
जैसे वो भगवान से दुआ कर रहा है.
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे
4. भगवान सबके जीवन की रक्षा खुद नहीं कर पाते,
इसलिए धरती पर अपने रूप में डॉक्टर को भेज दिया
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे
5. दवाइयों से सिर्फ बीमारी ठीक होती है,
लेकिन मरीज को सिर्फ डॉक्टर ठीक कर सकता है.
हैप्पी नेशनल डॉक्टर्स डे
साल 2020 की तरह इस साल भी 1 जुलाई और भी खास होने वाला है क्योंकि ये डॉक्टर ही थे जो COVID-19 महामारी के खिलाफ खड़े होकर मरीजों की रक्षा कर रहे हैं. हमारी ओर से दुनिया भर के सभी डॉक्टर्स को नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं! साभार-लेटेस्ट ली
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post