State Bank of India ने बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट (BSBD) अकाउंट के लिए कई तरह के शुल्क में बदलाव किया है। बैंक BSBD अकाउंट होल्डर्स से एक महीने में चार बार से ज्यादा कैश निकालने पर एक शुल्क वसूलेगा।
नई दिल्ली, पीटीआइ। अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक हैं, तो यह खबर आपके काम की है। State Bank of India ने बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट (BSBD) अकाउंट के लिए कई तरह के शुल्क में बदलाव किया है। बैंक BSBD अकाउंट होल्डर्स से एक महीने में चार बार से ज्यादा कैश निकालने पर एक शुल्क वसूलेगा। इसके साथ ही बैंक 10 चेक से ज्यादा के चेकबुक के लिए भी शुल्क लेगा। बैंक इन सेवाओं के लिए 15 रुपये से 75 रुपये का शुल्क ‘एडिशनल वैल्यू एडेड सर्विस’ फीस के रूप में लेगा। ये नए चार्ज एक जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे।
BSBD अकाउंट होल्डर्स के लिए ब्रांच, एटीएम और सीडीएम (कैश डिस्पेंसिंग मशीन) के जरिए नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और ट्रांसफर ट्रांजैक्शन बिल्कुल निशुल्क होगा।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि वह महीने में चार बार निशुल्क नकदी निकासी के बाद बैंक की शाखाओं, एसबीआई एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पर हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये + जीएसटी शुल्क के रूप में लेगा।
चेकबुक सर्विस की बात की जाए तो एक वित्तीय वर्ष में 10 cheque leaves वाला चेकबुक बिल्कुल निशुल्क मिलेगा। उसके बाद 10 cheque leaves वाले चेकबुक के लिए आपको 40 रुपये + जीएसटी देना होगा। इसी तरह 25 cheque leaves के लिए आपको 75 रुपये + जीएसटी देना होगा। 10 cheque leaves के इमरजेंसी चेकबुक के लिए आपको 50 रुपये + जीएसटी का भुगतान करना होगा।
पब्लिक सेक्टर बैंक ने कहा, ”वरिष्ठ नागरिकों को (चेकबुक सेवाओं) पर छूट मिली हुई है।”
कौन खुलवा सकता है BSBD Account
अगर आपके पास वैध केवाईसी डॉक्यूमेंट है तो आप BSBD Account खुलवा सकते हैं। इस तरह के अकाउंट का लक्ष्य समाज के गरीब एवं वंचित तबकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है।
आईआईटी बंबई के इस साल अप्रैल के एक स्टडी के मुताबिक एसबीआई को 2015-20 के दौरान 12 करोड़ BSBD अकाउंटहोल्डर्स से सर्विस चार्ज के रूप में 300 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post