Indian Railway News: सादुलपुर- रेवाड़ी स्टेशनों के बीच अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते रेल ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द करने, रेगुलेट और रीशेड्यूल करने की घोषणा की है. आगामी 18 जून से 28 जून तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है.
नई दिल्ली. रेलवे (Railways) की ओर से सादुलपुर- रेवाड़ी स्टेशनों के बीच अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते रेल ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से कई ट्रेनों (Trains) को रद्द करने, रेगुलेट और रीशेड्यूल करने की घोषणा की है आगामी 18 जून से 28 जून तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उप-महाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार बीकानेर मण्डल के सादुलपुर-रेवाडी स्टेशनों के मध्य नये ब्लाॅक स्टेशन ‘‘सादुलपुर बाईपास जं. केविन’’ को चालू करने व सुरतपुरा स्टेशन पर तकनीकि कार्य के कारण 18 से 26 जून तक (09 दिन) प्री-नाॅन इण्टरलाॅकिंग एवं 27 जून तथा 28 जून को नाॅन इण्टरलाॅकिंग कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें रद्द/रेगुलेट/रीशेड्यूल रहेगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04789, रेवाड़ी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 25 जून को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 04790, बीकानेर-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25 जून को रद्द रहेगी.
रेगुलेट रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 02789, सिकंदराबाद-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 16 जून को सिकंदराबाद से रवाना होगी वह सादुलपुर स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
2. गाडी संख्या 04891, डेगाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 21 जून को डेगाना से रवाना होगी वह सादुलपुर स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
3. गाडी संख्या 09807, कोटा- हिसार स्पेशल रेलसेवा जो 25 जून को कोटा से रवाना होगी वह लोहारू स्टेशन पर 10 मिनट रेगुलेट रहेगी. 4. गाडी संख्या 04892, हिसार-डेगाना स्पेशल रेलसेवा जो 28 जून को हिसार से रवाना होगी वह झुंपा स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी.
रीशेड्यूल रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 09814, हिसार-कोटा स्पेशल रेलसेवा 21 जून को हिसार से अपने निर्धारित समय 17.35 बजे के स्थान पर 01 घंटे 25 मिनट देरी से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी. साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post