पढ़िये NEWS 18 हिन्दी की ये खबर
अगर आपको भी पुराने सिक्के या नोट कलेक्ट करने की आदात है तो जान लीजिए की ये आदत अब आपको लखपति (Earn Money) बना सकती है.
नई दिल्ली. अगर आपको भी पुराने सिक्के या नोट कलेक्ट करने की आदात है तो जान लीजिए की ये आदत अब आपको लखपति (Earn Money) बना सकती है. आज कल पुराने नोट, सिक्कों का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. कई बार इन सिक्कों और नोट की बिक्री लाखों, करोड़ों में होती है. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इनकी अच्छी खासी कीमत देने के लिए तैयार होते हैं. तो चलिए जानते हैं 50 पैसे के इस सिक्के (50 Paisa Coins) के बारे में जिससे आप कमा सकते हैं 1 लाख रुपये…
आपको बता दें कि 25 पैसे और 50 पैसे का चलन 2011 में खत्म हो गया था. सरकार द्वारा इनका इस्तेमाल बंद होने से पहले ही लोग इसका इस्तेमाल करना बंद कर चुके थे. लेकिन अब ये बेकार सिक्का ही अब आपको लखपति बना सकता है.
जानिए कहां करनी होगी बिक्री
50 पैसे का स्टील का ये सिक्का मशहूर साइट olx पर 1 लाख रुपये में बिक रहा है. ऐसे में अगर आपके पास भी इस तरह का 50 पैसे का सिक्का है तो इसे बेचकर आप भी झट से लखपति बन सकते हैं.
सिक्के की खासियत
ये सिक्का साल 2011 में बना हुआ है. ये उसी साल का सिक्का है जब 25 पैसे पर रोक लगा दी गई थी.
ऐसे करें सेल
अगर आपके पास भी 50 पैसे का ऐसा कोई कॉइन है तो आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं. olx जैसी साइट आपको बतौर सेलर ज्वाइन करने का ऑप्शन देती है. आपको इस पर सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप इस पर अपने पास मौजूद कॉइन की तस्वीर अपलोड कीजिये और इसे सेल पर लगा दीजिये.
10, 20 के नोट की भी होती है ऑनलाइन नीलामी
पुराने सिक्कों या नोटों की नीलामी के लिए आप OLX पर चेक कर सकते हैं. यहां इस तरह के पुराने नोट बिक रहे हैं. यहां आपको अपनी लॉग इन आईडी बनानी होगी. यहां नीलामी के लिए आपको अपने पास रखे नोट की फोटो शेयर करनी होगी. बहुत से लोग एंटीक सामान खरीदते हैं. कुछ लोग पुराने नोटों की तलाश में रहते हैं. वो अच्छी खासी मोटी रकम दे जाते हैं.
साभार NEWS 18 हिन्दी
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post