पढ़िये NEWS 18 हिन्दी की ये खबर
Coronavirus outbreak in India Latest Update: स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना (Corona) से 3 लाख 67 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार पांचवे दिन 1 लाख से कम रही है. कोरोना (Corona) के कम होने मामलों के बीच बार-बार इस बात को दोहराया जा रहा है कि खतरा अभी भी बरकरार है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Department) के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो ये आंकड़े फिर से बढ़ सकते हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 84 हजार 332 नए मामले सामने आए, जबकि 4002 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. खास बात यह है कि देश में 74 दिन बाद कोरोना संक्रमण के इतने कम मामले एक दिन में आए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार 155 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 10 लाख 80 हजार 690 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 79 लाख 11 हजार 384 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 67 हजार 81 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 11,766 नए मामले सामने आए जबकि कुल मिला कर 2213 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,87,853 और मृतक संख्या 1,06,367 हो गई है. राज्य सरकार ने प्रयोगशाला में कोविड-19 जांच और अन्य आंकड़ों की जांच करने के बाद मृतकों की संख्या में यह इजाफा किया है। हालांकि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 406 मरीजों की मौत हुई है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नए मामले सामने आए जो कि पिछले तीन महीने में प्रतिदिन सामने आने मामलों की सबसे कम संख्या है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई तथा संक्रमण की दर घटकर 0.31 प्रतिशत रह गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 24,772 मरीजों की मौत हो चुकी है.
यूपी में कोरोना संक्रमण से 74 और मरीजों की मोत
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 74 और संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 619 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 74 मरीजों की मौत के बाद अब तक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 21,667 हो गई है. प्रदेश में इसी अवधि में 619 नए मरीज मिलने के बाद अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,01,668 पर पहुंच गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,642 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं और अब तक 16,68,874 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
साभार NEWS 18 हिन्दी
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post