Indian Railways: यात्रियों की कमी के चलते रद्द ट्रेनों को भी अब पुनः संचालित करने का फैसला लिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने रद्द 14 स्पेशल ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. इनमें दैनिक स्पेशल, सप्ताह में 3 दिन और 4 दिन चलने वाली ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं.
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (Corona Virus) से बिगड़े हालात अब धीरे-धीरे सुधरने लगे हैं. राज्यों में लागू लॉकडाउन (Lockdown) अब अनलॉक (Unlock) हो रहा है. यात्रियों (Passenger) की कमी के चलते रद्द ट्रेनों (Cancelled Trains) को भी अब पुनः संचालित करने का फैसला लिया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने रद्द 14 स्पेशल ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया है.
इनमें दैनिक स्पेशल, सप्ताह में 3 दिन और 4 दिन चलने वाली ट्रेनें प्रमुख रूप से शामिल हैं जो कि 11 जून से पुनः शुरू की जाएंगी. रेलवे ने यात्रियों से ट्रेन के वास्तविक आगमन-प्रस्थान की जानकारी वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES App से प्राप्त करने का आग्रह भी किया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपहाप्रबंधक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 14 ट्रेनों का संचालन निम्नानुसार पुनः प्रारंभ किया जा रहा है:-
1.गाडी संख्या 02981, कोटा- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 11.06.2021 से
2. .गाडी संख्या 02982, श्रीगंगानगर – कोटा स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 13.06.2021 से
3. गाडी संख्या 02997, झालावाड़- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 13.06.2021 से
4. गाडी संख्या 02998, श्रीगंगानगर – झालावाड़ स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 12.06.2021 से
5. गाडी संख्या 09807, कोटा- हिसार वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 09.06.2021 से
6. गाडी संख्या 09808, हिसार – कोटा वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 4 दिन) का दिनांक 10.06.2021 से
7. गाडी संख्या 09813, कोटा- हिसार वाया- चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 10.06.2021 से
8. गाडी संख्या 09814, हिसार – कोटा वाया- चूरू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 11.06.2021 से
9. गाडी संख्या 02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला- बिकानेर वाया- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 14.06.2021 से
10. गाडी संख्या 02456, बिकानेर – दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 15.06.2021 से
11. गाडी संख्या 04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला- जयपुर वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 15.06.2021 से
12. गाडी संख्या 04022, जयपुर – दिल्ली सराय रोहिल्ला वाया- लोहारू स्पेशल रेलसेवा (सप्ताह में 3 दिन) का दिनांक 16.06.2021 से
13. गाडी संख्या 04525, अंबाला- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 14.06.2021 से
14. गाडी संख्या 04526, श्रीगंगानगर – अंबाला स्पेशल रेलसेवा (प्रतिदिन) का दिनांक 14.06.2021 से साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post