पढ़िये दैनिक भास्कर की ये खबर….
आईसीएमआर ने कहा- दिसंबर तक पूरी आबादी का टीकाकरण करने को लेकर निश्चिंत हैं।
आईसीएमआर ने कहा है कि देश में कोराेना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। दिसंबर 2021 तक देश की पूरी आबादी का टीकाकरण हो जाएगा। आईसीएमआर के डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि हमें धैर्य रखने की जरूरत है। हम अमेरिका के बराबर डोज की व्यवस्था कर चुके हैं।
जुलाई मध्य या अगस्त तक हमारे पास इतनी वैक्सीन होगी कि रोज 1 करोड़ लोगों को टीका लगा सकें। हम दिसंबर तक पूरी आबादी का टीकाकरण करने को लेकर निश्चिंत हैं। इससे पहले, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर भी यह बात कह चुके हैं।
हैदराबाद में स्पुतनिक-V के 30 लाख टीके भारत पहुंचे
रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V के 30 लाख टीके मंगलवार को 3.43 हैदराबाद पहुंचे। वैक्सीन के बॉक्स विशेष कार्गो विमान से आए। 56.6 टन की यह खेप भारत पहुंची सबसे बड़ी खेप है। इसे माइनस 20 डिग्री तापमान में रखना पड़ता है। टेस्टिंग के बाद इसे मध्य जून से लगाए जाने की संभावना है।
साभार-दैनिक भास्कर
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post