कोविड 19 काल में जिले के अस्पतालों पर इलाज के नाम पर ठगी के आरोप लगे थे। जिला प्रशासन अब ऐसे निजी अस्पताल संचालकों के खिलाफ कड़ा हो गया है। मरीजों से निर्धारित
हाइलाइट्स:
- डीएम ने गुरुवार को आरडब्ल्यूए, प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की
- डीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर जिन अस्पतालों ने सरकार की तरफ से निर्धारित की गई दरों से अधिक वसूली की है, उनके खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा हैं
- जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायतें मिल रही हैं। जिसके आधार पर जांच कर अस्पताल संचालकों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी
नोएडा कोविड 19 काल में जिले के अस्पतालों पर इलाज के नाम पर ठगी के आरोप मरीजों के परिजनों ने लगाए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम ने मरीजों से निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने वाले अस्पतालों से ब्याज सहित पैसा वसूलने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। कोरोना की दूसरी लहर ने गौतमबुद्ध जिले में भी कहर बरपाया है। निजी अस्पतालों से लेकर एंबुलेंस संचालकों पर मरीजों के परिजनों ने अधिक पैसे वसूलने के आरोप लगाए थे।
व्हाट्सएप नंबर पर मिल रही शिकायतें
डीएम ने गुरुवार को आरडब्ल्यूए, प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। डीएम ने कहा कि कोरोना को लेकर जिन जिन अस्पतालों ने सरकार की तरफ से निर्धारित की गई दरों से अधिक वसूली की है, उनके खिलाफ जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर शिकायतें मिल रही हैं। जिसके आधार पर जांच कर अस्पताल संचालकों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी।
ब्याज सहित वसूला जाएगा पैसा
डीएम ने कहा कि जिन निजी अस्पतालों ने कोरोना के दौरान अच्छा कार्य किया है, उनकी सराहना भी की है। उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों ने सरकार की तरफ से निर्धारित की गई दरों से अधिक धनराशि वसूली है। उनसे ब्याज सहित पैसा वसूल कर मरीजों के परिजनों को लौटाया जाएगा। डीएम सुहास एलवाइ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि अस्पताल की तरफ से जानबूझकर गलती की गई है तो उसके खिलाफ कोविड-19 अधिनियम के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाए। साभार-नवभारत टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post