SBI ग्राहकों को 1 जुलाई से लगेगा झटका‚ ATM से कैश निकासी पर बैंक वसूलेगा भारी शुल्क

पढ़िए  आँखोंदेखी लाइव की ये खबर

ये सभी शुल्क 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे। इस तिथि के बाद 4 निःशुल्क नकद निकासी के लिए शुल्क लिया जाएगा। गौरतलब है कि शाखा और एटीएम दोनों से होने वाले लेन-देन की गिनती एक साथ की जाएगी। इस प्रकार, प्रति माह केवल 4 लेनदेन निःशुल्क हैं, चाहे आप इसे बैंक से करें या एटीएम से नकद निकालें और 15 रुपये + जीएमटी का भुगतान करें।

SBI new rules in hindi news: नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) पर सर्विस चार्ज में बदलाव हो रहा है. बैंक ने कहा कि 1 जुलाई 2021 से SBI खाताधारकों के लिए नए सेवा शुल्क लागू होंगे। ATM निकासी, चेक बुक, मनी ट्रांसफर और अन्य लेनदेन के लिए शुल्क में बदलाव किया जाएगा। SBI ने इन खातों को मिनिमम बैलेंस से मुक्त रखा है। यानी मिनिमम बैलेंस जीरो है। रुपे एटीएम से खाताधारकों को डेबिट कार्ड मिलता है।

1 जुलाई, 2021 से प्रभावी

ये सभी शुल्क 1 जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे। इस तिथि के बाद 4 निःशुल्क नकद निकासी के लिए शुल्क लिया जाएगा। गौरतलब है कि शाखा और एटीएम दोनों से होने वाले लेन-देन की गिनती एक साथ की जाएगी। इस प्रकार, प्रति माह केवल 4 लेनदेन निःशुल्क हैं, चाहे आप इसे बैंक से करें या एटीएम से नकद निकालें और 15 रुपये + जीएमटी का भुगतान करें।
इतना ही नहीं, SBI के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारक को केवल 10 चेक लीफ चेक बुक मुफ्त मिलेगी। अगर आप इसके बाद दूसरी चेक बुक चाहते हैं तो 10 चेक बुक के लिए 75 रुपये + जीएसटी लगेगा। अगर आप जल्द ही चेक बुक चाहते हैं, तो आपको 10 पत्तों के लिए 50 रुपये + जीटीएम का भुगतान करना होगा।

वरिष्ठ नागरिक को छूट

बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी है। एसबीआई या गैर-एसबीआई शाखाओं में बीएसबीडी खाताधारकों द्वारा गैर-वित्तीय लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा।साभार-आँखोंदेखी लाइव

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version