440 प्लॉट के लिए करीब 20 हजार लोगों ने आवेदन किया है. प्रधिकरण के अफसरों का कहना है कि कोरोना महामारी कंट्रोल में आने के बाद ही ड्रॉ का कार्यक्रम तय किया जाएगा.
नई दिल्ली. जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के पास घर बनाने का सपना सच करने के लिए हजारों लोगों ने प्लॉट बुक कराया था. अलग-अलग साइज के 440 प्लॉट के लिए हजारों लोगों ने पैसा जमा किया था. लोगों का मानना था कि एयरपोर्ट के पास घर होने से तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसी के चलते कुछ लोगों ने शुरुआती रकम भी मोटी ब्याज पर लेकर जमा की थी, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी ने सारे सपनों पर पानी फेर दिया.
यमुना प्रधिकरण (Yamuna Authority) ने प्लॉट आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) लिए थे. आवेदन के साथ प्लॉट के साइज के हिसाब से रजिस्ट्रेशन फीस भी ली गई थी. गौरतलब रहे आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 मार्च थी. 5 मई ड्रॉ की तारीख रखी गई थी. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन चलते इसे टालना पड़ा.
सूत्रों की मानें तो प्रधिकरण ने 15 अप्रैल और 26 अप्रैल को भी प्लॉट आवंटन के लिए ड्रॉ निकालने की कोशिश की थी, लेकिन कोरोना के चलते यह मुमकिन नहीं हो सका. जानकारों की मानें तो 440 प्लॉट के लिए करीब 20 हजार लोगों ने आवेदन किया है. प्रधिकरण के अफसरों का कहना है कि कोरोना महामारी कंट्रोल में आने के बाद ही ड्रॉ का कार्यक्रम तय किया जाएगा.
किस प्लॉट के लिए कितनी देनी पड़ी रजिस्ट्रेशन फीस
>> 60 वर्ग मीटर प्लॉट- आरक्षित वर्ग के लिए 50,600 रुपये. अन्य के लिए 10,1200 रुपये.
>> 90 वर्ग मीटर प्लॉट- आरक्षित वर्ग के लिए 75,900 रुपये. अन्य के लिए 1,51,800 रुपये.
> 120 वर्ग मीटर- आरक्षित वर्ग के लिए 1,01,200 रुपये. अन्य के लिए 2,02,400 रुपये.
>> 300 वर्ग मीटर- आरक्षित वर्ग के लिए 2,48,250 रुपये. अन्य के लिए 4,96,500 रुपये.
> 500 वर्ग मीटर- आरक्षित वर्ग के लिए 4,13,750 रुपये. अन्य के लिए 8,27,500 रुपये.
>> 1000 वर्ग मीटर- आरक्षित वर्ग के लिए 8,27,500 रुपये. अन्य के लिए 1,65,500 रुपये.
>> 2000 वर्ग मीटर- आरक्षित वर्ग के लिए 1,65,500 रुपये. अन्य के लिए 3,31,000 रुपये.
>> 4000 वर्ग मीटर- आरक्षित वर्ग के लिए 3,31,000 रुपये. अन्य के लिए 6,62,000 रुपये.
इस स्कीम के तहत होना है प्लॉट आवंटन का ड्रॉ
जानकारों की मानें तो यमुना प्रधिकरण इस योजना के तहत बड़े प्लॉट का मौका र्स्टाटअप शुरु करने वालों को देने जा रही है. इस तरह से घर और रोज़गार दोनों ही पास-पास होंगे. अफसरों के मुताबिक प्लॉट आवंटन की नई योजना एयरपोर्ट से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर है तो बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट से सिर्फ चंद कदमों की दूरी पर ही है.
यह सभी प्लॉट अथॉरिटी के सेक्टर-18 और 22-डी में हैं. ड्रॉ के दौरान जिसका नाम लाटरी में आएगा प्लॉट का आवंटन उसके नाम कर दिया जाएगा. लाटरी में नाम आने पर 30 दिन के अंदर प्लॉट की कुल कीमत जमा करानी होगी. लाटरी में नाम नहीं आने पर यह रकम बाद में वापस कर दी जाएगी. साभार- न्यूज़18
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post