कोरोना जांच के ल‍िए अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, अब एक फोन पर घर पहुंचेगी मोबाइल टेस्टिंग वैन

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर

प्रशासन का कहना है कि अगर समय पर लोगों की जांच होती रहे तो संक्रमण फैलने में काफी मदद मिलेगी। प्रशासन ने जिले में मोबाइल सेवा का शुभारंभ किया है ताकि जो लोग लैब या अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनको घर बैठे इसका लाभ मिल सके।

लखनऊ, जेएनएन। अब घर बैठे कोरोना जांच कराना आसान हुआ। शुक्रवार से मोबाइल टेस्टिंग वैन सेवा का शुभारंभ हो गया। फिलहाल जिलेे में 22 वैन जांच करने के लिए लगाई गई हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने झंडी दिखाकर मोबाइल वैन को रवाना किया। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर काफी हद तक काबू में नजर आ रही है, लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है।

प्रशासन का कहना है कि अगर समय पर लोगों की जांच होती रहे तो संक्रमण फैलने में काफी मदद मिलेगी। इसी वजह से प्रशासन ने जिले में मोबाइल सेवा का शुभारंभ किया है ताकि जो लोग लैब या अस्पताल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनको घर बैठे इसका लाभ मिल सके। डीएम ने 15 सरकारी और सात निजी लैब की टेस्टिंग वैन को रवाना किया। जिलाधिकारी के मुताबिक पाजिटिविटी दर तीस से घटकर आज 1.5 ही रह गई है। आगे भी दर को और नीचे लाने के लिए और संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन की सेवाएं जारी रहेंगी।

इसके अतिरिक्त हमारी 246 आरआरटी, जिसमें हमारी चेतक भी है। उनके द्वारा भी युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है, ताकि किसी भी व्यक्ति को टेस्टिंग कराने में कोई असुविधा न हो। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नंबर 0522-4523000 पर कॉल करके अपने घर पर ही टेस्ट कराया जा सकता है। मोबाइल टेस्टिंग वैन गली मोहल्लों में जा कर टेस्टिंग करेगी। साथ ही अगर कैंप लगाने की आवश्यकता पड़ी तो टीम वह भी लगाएगी। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version