पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
White Fungus hindi news: ब्लैक फंगस के बाद अब देश में White Fungus ने दस्तक दे दी है। व्हाइट फंगस के कई मरीज सामने आ रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना में काले फंगस के बाद सफेद फंगस के मामले सामने आए हैं. यहां चार मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है। संक्रमित मरीजों में पटना का एक नामी स्पेशलिस्ट भी है.
यह ब्लैक फंगस से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है। कहा जाता है कि White Fungus कोरोना की तरह ही फेफड़ों पर हमला करता है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव नाखून, त्वचा, पेट, गुर्दे, मस्तिष्क और मुंह पर होता है।
पटना में अब तक चार व्हाइट फंगस के मरीज सामने आ चुके हैं. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. यह जानकारी एसएन सिंह ने कहा कि चार मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण थे लेकिन उनमें कोरोना नहीं था। उन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। जांच से पता चला कि ये सभी सफेद कवक से संक्रमित है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग और राज्य सरकार में हड़कंप मचा हुआ है। साभार-आँखोंदेखी लाइव
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad