गाजियाबाद में जिस तरह से कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है। इसके चलते तमाम ऐसे लोग हैं। जो काल के गाल में समा चुके हैं और कई ऐसे परिवार है जिनका मुखिया ही हमेशा के लिए चला गया है और उन परिवार वालों को उनके बीमा के लिए या मृत्यु प्रमाण पत्र या बैंक के काम एवं वारिसाना सर्टिफिकेट बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।कई ऐसे मामले सामने आए हैं। जिन्हें बार बार चक्कर लगाने के बाद भी काफी परेशानी हो रही है और उनका सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है। इसलिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने एक अनूठी पहल शुरू की है।जिसके चलते एक मेल आईडी जारी की है और बाकायदा इसके लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। ऐसे लोगों को यदि कोई भी परेशानी होती है तो वह इस [email protected] मेल आईडी पर पूरी जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी से बात कर सकते हैं उनकी हर समस्या का समाधान होगा।
गाजियाबाद प्रशासन ने एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के अंतर्गत कोविड के कारण जिन परिवारों ने अपना मुखिया खोया है । उनके बीमा क्लेम से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र वारिसाना, बैंकों के काम से लेकर वह जहां नौकरी करते थे या जो उनका व्यवसाय था ।उसको जब तक पीड़ित परिवार को संभालने के लिए उनकी सहायता करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही एक मेल आईडी जनरेट की गई है। जिसमें पीड़ित परिवार अपनी बात रख सकता है। आपको बता दें इस कोविड के कारण काफी मौत हुई है ।जिनमें कई लोग ऐसे थे । जो अपने परिवार के मुखिया थे। ऐसे परिवारों के लिए जिला अधिकारी गाजियाबाद ने ये पहल शुरू की है।साभार-तेजस न्यूज़
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post