तौक्ते तूफ़ान से गुजरात और दीव में भारी तबाही, मोदी लेंगे जायज़ा

पढ़िए  बीबीसी न्यूज़ हिंदी  की ये खबर

समुद्री तूफ़ान तौक्ते की वजह से गुजरात और केंद्र शासित इलाक़े दीव में भारी तबाही हुई है जिसके आकलन के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री इन इलाक़ों का दौरा करेंगे.

अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री दिल्ली से साढ़े नौ बजे रवाना होंगे और गुजरात के भावनगर में उतरने के बाद वो उना, दीव, जाफ़राबाद और महुवा का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री भावनगर, अमरेली और गीर सोमनाथ ज़िलों में प्रभावित इलाक़ों के हवाई सर्वेक्षण के बाद अहमदाबाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा करेंगे.

अधिकारियों के अनुसार तौक्ते तूफ़ान गुजरात में 1988 के बाद आया सबसे शक्तिशाली तूफ़ान है जिससे तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई है. बताया गया है कि इन इलाक़ों में बिजली के खंभे और पेड़ गिर गए तथा घरों व सड़कों को नुक़सान पहुँचा है.

तूफ़ान की वजह से कम-से-कम 33 लोगों की मौत हो गई है और 90 से ज़्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं.

भारतीय नौसेना ने पेट्रोलियम कंपनी ओएनजीसी के 79 कर्मचारियों और चालक दल के सदस्यों की तलाश के लिए बड़ा हवाई और समुद्री अभियान शुरू किया है. तूफ़ान की वजह से समुद्र में उनका बार्ज या छोटा जहाज़ मुंबई के पास डूब गया था.

नौसेना ने मंगलवार को एक बड़े तलाशी और बचाव अभियान में बार्ज पी-305 पर सवार 180 से ज़्यादा लोगों को बचाया था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री से चर्चा की.

सोमवार रात को तट से टकराया तूफ़ान कमज़ोर पड़ चुका है मगर मौसम विभाग का कहना है कि उसकी वजह से बुधवार को भी भारी बारिश होगी और 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएँ चलेंगी.

तूफ़ान की वजह से पूरे उत्तर भारत में मौसम पर असर पड़ा है. राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाक़ों में मंगलवार से ही बादल छाए हैं और बरसात हो रही है.साभार-बीबीसी न्यूज़ हिंदी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Exit mobile version