Massive Drive of COVID-19 Vaccination in UP कोरोना की लहर को थामने के मकसद से प्रदेश के 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। 18 से 44 वर्ष के 56800 युवाओं को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया ।
लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सरकार के महाअभियान का दूसरा चरण उत्तर प्रदेश में आज से शुरु होगा। इसमें युवाओं (18 से 44 वर्ष) का टीकाकरण होगा। उत्तर प्रदेश के साथ बेहद संक्रमित जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण पहले से ही चल रहा है, इसी क्रम में सोमवार को 11 अन्य जिलों को जोड़ा गया है।
कोरोना की दूसरी लहर को थामने के मकसद से प्रदेश के 11 और जिलों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत आज से होगी। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के सात जिलों में बीती एक मई से इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण जारी है। प्रदेश के 362 केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष के 56,800 युवाओं को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन सभी ने अपना ऑनलाइप पंजीकरण कराया है।
प्रदेश के जिन 11 जिलों में 18 प्लस के टीकाकरण की शुरुआत होगी, उनमें आगरा, लीगढ़, अयोध्या, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर और गौतम बुद्ध नगर शामिल हैं। लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और बरेली में यह अभियान पहली मई से जारी है। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण भी पूरे प्रदेश में जारी है। आज से इनका ऑन द स्पॉट टीकाकरण नहीं होगा। अब इनको भी पहले से अपना पंजीकरण कराना होगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह गौतमबुद्धनगर और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे। सांसद और विधायक अपने जिलों में अलग-अलग केंद्रों पर अभियान का शुभारंभ करेंगे।
362 केंद्रों पर 56,800 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य : इन 18 जिलों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए कुल 362 केंद्र बनाए गए हैं जिनमें सोमवार को 56,800 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
और डेढ़ लाख टीकों की खेप मिली : टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सरकार वैक्सीन की आपूर्ति की व्यवस्था में जुटी है। शनिवार को सरकार को जहां कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज मिली, वहीं रविवार को कोवैक्सीन की 1.5 लाख डोज लखनऊ पहुंची।
कोविड प्रोटोकॉल के पालन का निर्देश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने और वैक्सीन की बर्बादी को न्यूनतम करने का निर्देश दिया है
कहां कितने केंद्र और टीके लगाने का लक्ष्य
जिला केंद्र लक्ष्य
लखनऊ 16 3700
कानपुर 21 4000
प्रयागराज 20 4000
वाराणसी 17 3300
बरेली 31 4000
मेरठ 23 3300
गोरखपुर 27 4000
आगरा 22 4000
अलीगढ़ 26 3300
फीरोजाबाद 13 2300
मुरादाबाद 22 2800
सहारनपुर 17 3100
मथुरा 14 2300
अयोध्या 15 2300
गाजियाबाद 16 3100
गौतमबुद्धनगर 16 2700
झांसी 18 2000
शाहजहांपुर 27 2600।
एक मई से उत्तर प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले सात जिलों में इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण अभियान जारी है। इन 11 जिलों को मिलाकर सोमवार से सूबे के 18 जिलों में 18 पार वाले लोगों का टीकाकरण होने लगेगा। साभार-दैनिक जागरण
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post