राहत: नोएडा स्टेडियम में 8 मई से शुरू हो जाएगा कोविड हॉस्पिटल, मिलेंगी ये सुविधाएं

पढ़िए जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की ये खबर…

सेक्टर 21-ए स्थित स्टेडियम के शूटिंग रेंज में 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा 

नोएडा: दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) में कोरोना वायरस बेलगाम हो गया है. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इस वजह से अस्पतालों में (Hospitals) बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की भारी कमी हो रही है. जिसे देखते हुए नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) को अस्थाई कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में तब्दील किया गया है. जो की इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा. इसके बन जाने के बाद नोएडा के लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

50 बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू होगा
नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21-ए स्थित स्टेडियम के शूटिंग रेंज में 50 बेड का कोविड हॉस्पिटल (Covid Hospital) शुरू करने का ऐलान किया था. हॉस्पिटल का निर्माण कार्य फाइनल स्टेज में पहुंच गया है. एनजीओ से समन्वय कर डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा रही है. ये अस्पताल डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ से लैस होगा. CEO इस कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगी.

तैयार हो रहा है डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी रोस्टर 
अस्थाई कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी के लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां कुल 8 डॉक्टर और 16 नर्स तैनात होंगी. वार्ड ब्यॉय और आया अलग से ड्यूटी पर लगाए जाएंगे. आठ घंटे की ड्यूटी के हिसाब से इनका रोस्टर बनाया जाएगा. इसके अलावा एक सीनियर काउंसलर की भी मौजूदगी रहेगी. मानकों के मुताबिक 30 बेड पर एक डॉक्टर और नर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी.

5 वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था, ICU बेड भी होंगे
इस कोविड अस्पताल में 5 वेंटीलेटर बेड की व्यवस्था रहेगी. साथ में आईसीयू बेड भी लगाए जाएंगे. इसे कुल 50 बेड की क्षमता वाले अस्पताल के रूप में तैयार किया जा रहा है. साभार-जी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version