पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
योगी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया है।
यूपी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने आज एक और नया फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश दिया है। सरकार के इस आदेश के बाद से दिल्ली‚ हरियाणा‚ उत्तराखंड आदि राज्यों से आने-जाने वाली बस सेवा पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
वही वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए भी कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। जबकि बाहर से गांव में आने वाले हर व्यक्ति की टेस्टिंग करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। साथ ही नियमानुसार ऐसे लोगों को क्वारंटाइन करने का आदेश भी दिया गया है। ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों की जांच एंटीजन टेस्ट सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि यूपी में लगातार कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां 290 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है। राज्य में अब तक 41362046 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1313361 जांच पॉजिटिव आ चुकी है। जबकि अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 13162 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। साभार-आँखोंदेखी लाइव
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post