Summer Special Train उत्तर रेलवे ने मई के पहले सप्ताह में पांच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। सभी ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात में रवाना होंगी। शनिवार को जयनगर के लिए एक विशेष ट्रेन रवाना हुई।
नई दिल्ली। पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने मई के पहले सप्ताह में पांच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। सभी ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात में रवाना होंगी। शनिवार को जयनगर के लिए एक विशेष ट्रेन रवाना हुई। अन्य ट्रेनें सात मई तक अलग-अलग दिन चलेंगी। इससे यूपी बिहार के लोगों को खास फायदा होगा।
दिल्ली-सहरसा (04490)
यह विशेष दो और पांच मई को पुरानी दिल्ली से रात्रि 11 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में यह मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरि नगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।
पुरानी दिल्ली-भागलपुर (04492)
पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन तीन व छह मई को रात 11.15 बजे रवाना होगी। रास्ते में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, लक्खीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर, बरियारपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर होगा।
पुरानी दिल्ली-दरभंगा (04494)
पुरानी दिल्ली से यह विशेष ट्रेन चार मई को रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। मार्ग में यह मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाज़ीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हायाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी।
पुरानी दिल्ली-कामाख्या (04496)
यह विशेष ट्रेन सात मई को पुरानी दिल्ली से रात 11.15 बजे रवाना होगी। मार्ग में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बरपेटारोड एवं रंगिया स्टेशनों पर होगा। साभार-दैनिक जागरण
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad