एसीएमओ डॉ.सुनील त्यागी को गाजियाबाद का कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है। सीएमओ पिछले एक साल से कोरोना रोकथाम को लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं। डीएम अजय शंकर पांडेय के संपर्क में आने पर उनकी जांच कराई गई है।
गाजियाबाद । डीएम अजय शंकर पांडेय के बाद सोमवार को सीएमओ डा.एन के गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद उनका सीटी स्कैन गया,जो ठीक आया है। एसीएमओ डा.सुनील त्यागी को कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है। सीएमओ पिछले एक साल से कोरोना रोकथाम को लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं। डीएम अजय शंकर पांडेय के संपर्क में आने पर उनकी जांच कराई गई है। उधर एसएसपी अमित पाठक ने भी कोरोना जांच कराने के बाद रिपोर्ट आने तक खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इसके साथ ही जिले के बीस अफसर एवं पचास स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रिमत होने के बाद सरकारी मशीनरी में खलबली मच गई है। डीएम, सीएमओ के अलावा एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य,अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम,जिला पूर्ति अधिकारी डॉ.सीमा,सीओ मोदीनगर भी संक्रमित हैं। संक्रमित होने के बाद सभी घर पर होम आइसोलेट हैं। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. संगीता गोयल,डा.कृष्णा मल्ल, डा. आर पी सिंह,आर सी गुप्ता,मदन लाल, डा. संगीता, डा.मुकेश त्यागी भी संक्रमित हैं। 17 लैब टेक्नीशियन एवं पांच फार्मासिस्ट भी संक्रमित हैं। डीएम के संक्रमित होने के बाद जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश को डीएम गाजियाबाद का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
अब 50 अफसरों को करानी होगी जांच
रविवार को नए डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले के सभी अफसरों की खास बैठक बुलाकर कोरोना रोकथाम को लेकर योजना बनाई थी। इसमें करीब सौ अफसरों ने हिस्सा लिया था। बताया गया है कि पचास अफसरों ने सीएमओ डा.एन के गुप्ता से नजदीक रहकर वार्ता की थी। साथ ही जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा से वह रोज मिल रहे थे। अब सभी को जांच करानी होगी। साभार-दैनिक जागरण
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post