राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा था कि वह कोरोना के डर से यहां से नहीं उठने वाले और वह अपनी मांगें मनवाकर ही घर जाएंगे। टिकैत ने यह भी कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों का घर वहीं है, वे वहां से नहीं जाएंगे।
बॉलिवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित ashoke panditबिना नाम लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) पर निशाना साधा है। यूपी गेट पर सड़क घेरने को लेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘सड़क इनके बाप की जागीर नहीं।’
बता दें, पिछले दिनों लॉकडाउन के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने कहा था कि वह कोरोना के डर से यहां से नहीं उठने वाले और वह अपनी मांगें मनवाकर ही घर जाएंगे। टिकैत ने यह भी कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों का घर वहीं है, वे वहां से नहीं जाएंगे।
वैक्सीन के लिए तैयार मगर हटने के लिए नहीं
यही नहीं, इससे पहले राकेश टिकैत ने कोरोना वायरस के खतरे के बीच चल रहे आंदोलन पर कहा था कि किसान अपने घरों में ही हैं। हम उन्हें अब और कहां जाने की बात कर रहे हैं? क्या कोरोना यहां से फैल रहा है? हम यहां पिछले 5 महीनों से रह रहे हैं। अब यही हमारा घर है। बहुत से किसानों ने वैक्सीन ले लिया है लेकिन वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है। हमने अधिकारियों से कहा है कि वे यहां कैंप लगाएं। हम सब कोरोना का टीका लगवाएंगे।
आम लोगों को हो रहीं दिक्कतें
गौरतलब है कि यूपी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों के धरना प्रदर्शन की वजह से पिछले साल 28 नवंबर से वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है जिससे समय ज्यादा लगने के अलावा पेट्रोल/डीजल भी अधिक खर्च होता है।साभार-नवभारत टाइम्स
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post