- कोरोना को लेकर सभी समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर 24×7 एक्टिव।
- कोविड-19 को लेकर जनपद में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के माध्यम से कोविड को लेकर जनता की निरंतर समस्याओं का किया जा रहा है निराकरण।
- प्रत्येक दिन लगभग 300 कॉल्स एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर हो रही है प्राप्त।
एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के नंबर 0120-2965798,0120-2965799, 0120-2965757, 0120-2965758, 0120-2829040, 8826797248,कोरोना पीड़ितों की कर रहे है हेल्प।
गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। एक पटल पर कोरोना से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण संभव हो सके इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन की ओर से एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का 24×7 संचालन किया जा रहा है। कंट्रोल रूम के नंबर 0120-2965798,0120-2965799, 0120-2965757, 0120-2965758, 0120-2829040, 8826797248, पर प्रतिदिन लगभग 300 कॉल्स कोविड-19 को लेकर प्राप्त हो रही हैं।
जन सामान्य के द्वारा कोरोना महामारी को लेकर अपनी समस्याएं संबंधित कंट्रोल रूम नंबर पर दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन, पुलिस, प्राधिकरण के अधिकारी गण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्राप्त शिकायतों का निराकरण प्रतिदिन बहुत ही गंभीरता के साथ सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि सभी जनपद वासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि कोविड-19 को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के संबंध में तथा कोरोना के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को संबंधित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है ताकि संबंधित शिकायत का निराकरण तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जा सके। कोरोना को लेकर उन्होंने संबंधित नंबर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए जनता का आह्वान किया है।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post