पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
गोरखपुर में पंचायत चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर गगहा के कुछ बूथों पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके चलते ग्राम प्रधान भी धरने पर बैठ गए है। गगहा ब्लॉक के ग्राम सभा सकरी के भटोरा गांव के लोगों का आरोप है कि कम से कम 135 लोगों के नाम काट दिए गए हैं। लोगों ने पूरे गांव का चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आने वाले समय में गांव के लोग किसी भी चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। उन्होंने मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए जांच की मांग की। दूसरी ओर, सरदारनगर के तेलनपार ग्राम पंचायत में, वार्ड नंबर एक से 13 तक के ग्राम पंचायत सदस्य चुनाव के लिए बैलेट पेपर नहीं पहुंचने के कारण सदस्य पद का चुनाव नहीं हो रहा है। लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी है।साभार-आँखोंदेखी लाइव
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post