आवास विकास परिषद ने सिद्धार्थ विहार योजना में रहने वाले लोगों को
गाजियाबाद। आवास विकास परिषद ने सिद्धार्थ विहार योजना में रहने वाले लोगों को सीवर समस्या से बचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। योजना में 44.35 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) व मेगा पंपिग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिशासी अभियंता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में लगातार आबादी बढ़ रही है। इसे देखते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और एमपीएस बनाने की योजना तैयार की गई है। 24 महीने में इस एसटीपी को तैयार कर लिया जाएगा। टेंडर आमंत्रित कर दिए गए हैं। सिद्धार्थ विहार योजना में वर्तमान में आवास विकास परिषद की कांशीराम आवासीय योजना, गंगा हिडन यमुना, बह्मपुत्र एंक्लेव के अलावा कई बिल्डरों की ग्रुप हाउसिग भी बन रही हैं। परिषद ने लोगों को सीवर समस्या न उठानी पड़े, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। सेक्टर-दो में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर इसका निर्माण किया जाएगा। साभार-दैनिक जागरण
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post