गाजियाबाद : निगम भले कितना भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करे, लेकिन शहर की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो पिछले काफी समय से खस्ताहाल हैं, जो निगम के दावों की पोल खोल रही हैं। लाइनपार इलाके में विजय नगर, प्रताप विहार के अलावा शहर के संजय नगर की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील है, जहां पैदल चलना भी दूभर है। लाइनपार इलाके के लोग निगम पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगा चुके हैं।
शहर के इस पार की बात करें तो संजयनगर समेत कई इलाकों की सड़क के नाम पर पत्थर बाकी हैं। यहां आए दिन ट्रैक्टर-ट्राली व गाड़ियां धंसना आम बात है। पिछले एक माह की बात करें तो दर्जन भर दोपहिया वाहन चालक गड्ढे व पत्थरों में फिसलने के बाद गिरकर घायल हो चुके हैं। शहर के लाइनपार इलाके के विजयनगर व प्रताप विहार का भी यही हाल हैं, जहां की सड़के टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। हर बात यहां जनप्रतिनिधि सड़क निर्माण का भरोसा दिलाते हैं। सड़क खस्ताहाल और स्थानीय निवासी बेहाल हैं।
मुख्य सड़क पिछले काफी दिनों से खस्ताहाल है। कई जगह गड्ढों में सड़क को तलाशना पड़ता है। अक्सर लोग गिरकर जख्मी हो चुके हैं। सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क पूरी तरह गायब है। यहां आए दिन गड्ढों में गाड़ियां फंसना आम बात है। इसे बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई गौर नहीं किया गया।
– अब्बास हैदर, स्थानीय निवासी संजय नगर
सड़क पर हर समय लोगों का आवागमन रहता है। इस सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो हर किसी के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इस सड़क से रोजाना अधिकारी-नेता भी गुजरते हैं, मगर किसी को सड़क ठीक कराने के लिए कोई सुध नहीं आती। ऐसा महसूस होता है जैसे नगर निगम लाइनपार इलाके के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।
डॉ. राजकुमार आर्य, अध्यक्ष लाइनपार फेडरेशन विजय नगर इलाके में सर्वाधिक काम चल रहा है। निगम अपनी ओर से शहर को खास मानकर कार्य करा रहा है। संजय नगर इलाके में सीवर लाइन के बाद थोड़ा काम बाकी है, जिसे इस सप्ताह पूरा कराने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
– महेंद्र सिंह तंवर, नगर आयुक्त – साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post