पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
शामली जनपद में रिश्वतखोर लेखपाल का वीडियो सामने आया है…वीडियो में रिश्वतखोर लेखपाल नफीस एक किसान से हजारों रुपए की रिश्वत वसूल रहा है…रिश्वत का यह लाइव वीडियो किसान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है…और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है…
मामला सामने आने के बाद डीएम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हैं लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है . बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे में किसान की जमीन पर बनने वाले टोल टैक्स को लेकर अधिग्रहण भूमि का मुआवजा दिलाने के एवज में हजारों रुपए की रिश्वत ली …और आगे भी रिश्वत की डिमांड कर रहा था…
इससे पहले भी रिश्वतखोर नफीस चर्चाओं में रह चुका था…पीड़ित किसान का आरोप है कि इससे पूर्व में भी लेखपाल सुनील कुमार ने हमसे पैसों की डिमांड की थी…और कहा था कि जब तक वह रिश्वत के पैसे नहीं देंगे उनका करोड़ों रुपए का मुआवजा नहीं मिलेगा…
जिसको लेकर किसान बेहद परेशान रहता था और करीब डेढ़ साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है…थक हार कर पीड़ित किसान ने रिश्वतखोर लेखपाल नफीस को रिश्वत दे दी …जिसके बाद आरोपी नफीस ने रिश्वत लेकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दियाक्षऔर बाद में ओर रिश्वत की डिमांड कर रहा था…
वीडियो में रिश्वतखोर नफीस अपने उच्चाधिकारियों का भी जिक्र कर रहा था…नफीस का कहना है कि उसे उच्च अधिकारियों को रिश्वत का हिस्सा देना होगा…जिसके बाद ही किसान को उसका मुआवजा मिलेगा…
दरअसल मामला भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद का है…जहाँ पर नेशनल हाईवे पर बनने वाले टोल प्लाजा में किसान की 4 बीघा जमीन हाईवे अथॉरिटी ने 2019 में अधिग्रहण कर ली थी…और किसान की जमीन व पेड़ और उसकी खेत पर बनाए गए निर्माण की एवज में करोड़ों रुपए का मुआवजा मिलना था…
लेकिन करोड़ों रुपए मुआवजा मिलने की सूचना पर राजस्व विभाग ने अपना ऐसा चक्कर चलाया की किसान आज तक मुआवजे की बांट जो रहा है…जबकि लेखपाल मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था
…यही नहीं रिश्वत देने की बतौर पेशगी के रूप में किसान ने लेखपाल को रिश्वत भी दी है…जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है…वायरल वीडियो में लेखपाल उच्च अधिकारियों तक भी रिश्वत का पैसा पहुंचाने की बात कहते हुए बिना रिश्वत दिए काम ना होने की धमकी दे रहा था….
वायरल वीडियो में दिख रहा रिश्वतखोर लेखपाल थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद में तैनात था…
हालांकि पूरा मामला सामने आने के बाद डीएम ने आरोपी लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है.साभार-आँखोंदेखी लाइव
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad