COVID-19 in UP प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5928 नए संक्रमित मिले हैं।30 रोगियों की मौत हुई। मंगलवार को 1.79 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब तक कुल 3.57 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।
लखनऊ, जेएनएन। होली पर अन्य प्रदेश से अपने घर को लौटे लोगों के प्रवास का असर रंग दिखाने लगा है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भीषण तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को मिली बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट बेहद डराने वाली है। 24 घंटे में प्रदेश में 5928 नए संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 30 रोगियों की मौत हुई। मंगलवार को 1.79 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया। अब तक कुल 3.57 करोड़ लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। अब एक्टिव केस की संख्या 27,509 हो गई है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 3999 नए संक्रमित मिले थे। कल 13 लोगों की मौत हो गई थी। प्रदेश में 75 में से 44 जिलों में कोरोना वायरस का नया संक्रमण गति पकड़ चुका है।
सोमवार को 1.61 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। एक दिन पहले रविवार को इससे ज्यादा 1.77 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई थी, जिसमें 4164 संक्रमित सामने आए थे। सूबे में सबसे ज्यादा नए संक्रमित लखनऊ में ही हैं, हालांकि 44 जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना के कुल 22,820 मरीजों में से 12,338 होम आइसोलेशन यानी घर पर ही रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। 512 मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी सभी रोगी कोरोना के लेवल वन से लेवल थ्री तक के सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।
राजधानी सहित 44 जिलों में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इन जिलों में सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं। लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी व आगरा में लगातार केस बढ़ रहे हैं। अभी तक प्रदेश में कुल 6.29 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें 6.02 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं, जबकि 8894 रोगियों की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट अब 95.6 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस संक्रमण में एक बार पिर से गति पकड़ ली है। अब संक्रमण बीते सितंबर 2020 के स्तर पर पहुंच गया है। जब प्रदेश में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले थे। तब 11 सितंबर को एक दिन में 7103 संक्रमित रोगी मिले थे।
सबसे ज्यादा संक्रमण वाले पांच जिले
जिला संक्रमण
लखनऊ 7143
प्रयागराज 1938
वाराणसी 1826
कानपुर 1153
मेरठ 579।
साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post