पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…
महाराष्ट्र के नंदुरबार में 31 मार्च की आधी रात से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब छत्तीगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अब सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर हो गई हैं। महाराष्ट्र के नंदुरबार में 31 मार्च की आधी रात से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। वहीं, पंजाब, छत्तीगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो नाइट कर्फ्यू लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं। केंद्र ने साफ कर दिया राज्य अपने स्तर पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सख्त कदम उठा सकते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि दिशानिर्देशों का पालन कर ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है।
महाराष्ट्र के नंदुरबार में आज से लॉकडाउन
महाराष्ट्र के नंदुरबार में आज रात यानि 31 मार्च से 15 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान स्थानीय बाजार, सिनेमाघर, मॉल और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। बता दें कि जिले में प्रतिदिन 400 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।
हालांकि, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लॉकडाउन कर निर्णय रद कर दिया गया है। कलेक्टर सुनील चौहान ने बताया कि लॉकडाउन जो 31 मार्च से 9 अप्रैल तक लगाने का निर्णय लिया गया था, उसे रद कर दिया गया है। हमने एनजीओ, अन्य संगठनों और राजनीतिक संगठनों के साथ चर्चा की है।
गुजरात में 15 अप्रैल तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में 15 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। गृह विभाग, गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार, राज्य के चार महानगरों, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात का कर्फ्यू, जो वर्तमान में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू है, 15 अप्रैल तक जारी रहेगा।
कोरोना वायरस प्रसार की व्यापकता को देखते हुए राज्य सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव के अनुसार, केंद्र सरकार के कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण दिशानिर्देशों को 30 अप्रैल तक अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12,041 हैं।
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में रायपुर, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर और सुकमा में नाइट कर्फ्यू मंगलवार रात से ही लगा दिया गया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन की ओर कदम बढ़ा सकती है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं। अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसकी घोषणा कर सकते हैं।
रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद कोरबा, बालोद, कोंडागांव, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बेमेतरा में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। वहीं, अंबिकापुर, जगदलपुर, सूरजपुर, कोरिया, जांजगीर-चंपा और जशपुर में रात 8 बजे से लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट रहेगी।
पंजाब में 10 अप्रैल तक बढ़ीं पाबंदियां
पंजाब में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सरकार ने पहले से जारी पाबंदी के आदेश 10 अप्रैल तक बढ़ा दिए हैं। मंगलवार को कोरोना लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान स्कूल 10 अप्रैल तक बंद रहेंगे और होटलों, सिनेमा घर व मल्टीप्लेक्स पर लगाई गईं पाबंदियां भी जारी रहेंगी। जिन जिलों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है वहां ये जारी रहेगा। साभार दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें
Discussion about this post