एक अप्रैल से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में होगी वाहनों की चेकिंग, तैयार रखें पेपर, वरना कटेगा चालान

Noida News: वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाणपत्र समेत दूसरे दस्तावेजों को रिन्यू कराने के संबंध में केंद्र सरकार ने कोरोना-लॉकडाउन के चलते 31 मार्च तक छूट दी थी. यह अवधि समाप्त होने के साथ ही एनसीआर में वाहनों की चेकिंग शुरू होनेवाली है.

नोएडा. अगर आप नोएडा या ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक अप्रैल से नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस  (Noida Police) एक साथ वाहनों की चेकिंग शुरु करने जा रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस सभी तरह के वाहनों के दस्तावेज चेक करेगी. दस्तावेज पूरे न होने पर वाहनों का चालान काटा जाएगा. वाहन स्वामियों को दी गई छूट 31 मार्च को खत्म हो रही है.

गौरतलब रहे कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कई दिन पहले से ही वाहन स्वामियों को चेतावनी देनी शुरू कर चुकी है कि वो अपने वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र समेत दूसरे सभी दस्तावेज रिन्यू करा लें या फिर और दूसरी प्रक्रिया को पूरा कर लें. क्योंकि 31 मार्च के बाद वाहनों के दस्तावेजों के संबंध में किसी भी तरह का कोई बहाना नहीं चलेगा. चेकिंग शुरु होने में अब बस दो दिन का ही वक्त बाकी रह गया है.

साल 2020 में कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से सरकार ने लोगों को राहत देते हुए वाहन संबंधी दस्तावेजों की वैधता तारीख बढ़ाकर 31 मार्च, 2021 कर दी थी. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस प्रमाण पत्र समेत दूसरे दस्तावेज भी शामिल थे. साभार :- NEWS 18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
Exit mobile version