पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…
सिक्योरिटी अप्लीकेशन प्रोवाइडर नार्थ पास की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड को हैक करना बेहद आसान है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में पहले स्थान पर 123456 पासवर्ड है। इसे 2543285 लोग प्रयोग करते हैं।
नई दिल्ली । मौजूदा समय में हम बैंकिंग, ई-मेल या कई चीजों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का प्रयोग करते हैं। पासवर्ड बनाते समय हम कई बुनियादी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, जिसका खामियाजा हमें बाद में उठाना पड़ता है। साधारण और याद रहने वाले पासवर्ड चुनने की वजह से हम सुरक्षा के कई मापदंडों की अनदेखी कर देते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि अपना पासवर्ड मजबूत बनाएं।
सिक्योरिटी अप्लीकेशन प्रोवाइडर नार्थ पास की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड को हैक करना बेहद आसान है। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में पहले स्थान पर 123456 पासवर्ड है। इसे 2,543,285 लोग प्रयोग करते हैं। इसे क्रैक करने में एक सेकेंड से भी कम का समय लगता है।
वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456789 है। इसे 961,435 यूजर इस्तेमाल करते हैं। इसे भी क्रैक करने में एक सेकेंड से कम का समय लगता है। picture1, password,12345678, 111111 पासवर्ड सबसे ज्यादा प्रयोग किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर है। इन्हें क्रमश: 371,612, 360,467, 322,187, 230,507 यूजर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा iloveyou, princess, pokeman, superman, dragon,moneky जैसे पासवर्ड भी पॉपुलर और बेहद कम समय में क्रैक किए जाने वाले पासवर्ड की सूची में शामिल हैं।
ये दिए गए हैं सुझाव
रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड न बनाएं। एक यूनिक पासवर्ड बनाएं, जो कम से कम 12 कैरेक्टर का हो। अपर और लोअर केस लेटर, नंबर और सिंबल का प्रयोग करें। अपने पासवर्ड को 90 दिनों में जरूर बदल लें। password, qwerty, 123456, aaa, 123abc जैसे पासवर्ड का प्रय़ोग न करें। इन्हें क्रैक करना बेहद आसान है। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post