पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
Agra News:- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विवाद छिड़ गया, जिसकी सूचना पर गांव में गए दरोगा प्रशांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को सूचना मिली कि गांव में दो भाइयों के बीच झगड़ा हुआ है। इस सूचना के बाद खंदौली में तैनात सब इंस्पेक्टर (सब इंस्पेक्टर) प्रशांत एक कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंच गए। वे लड़ाई को शांत करने की कोशिश कर रहे थे। तभी एक पक्ष के आरोपी ने उन्हे गोली मार दी। घटना से काफी तनाव पैदा हो गया है, और आसपास के थानों की फोर्स बुला ली गई है।
ये भी पढ़ें : West Bengal Assembly Election 2021: चुनावी अभियान- आज बंगाल में भाजपा के दिग्गज करेंगे 12 रैलियां और पांच रोड शो
आपको बता दे कि यह सनसनीखेज वारदात आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के नहर्रा गांव में हुई है। खंदौली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव को सूचना मिली कि नहर्रा गांव में खेत को लेकर दबगों के बीच झगड़ा हो रहा है। एसआई प्रशांत यादव मौके पर पहुंच गए थे। जहां दो भाइयों में झगड़ा चल रहा था। जिसमें से छोटे भाई ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे प्रशांत की गर्दन में लगी। प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पलटा CM तीरथ सिंह का फैसला‚ अब बिना RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट के कुंभ में नहीं मिलेगी एंट्री
आईजी रेंज आगरा के मुताबिक शिवनाथ और विश्वनाथ के दो भाई हैं। शिवनाथ बड़ा है और विश्वनाथ छोटा हैं। शिवनाथ अपने पिता के हिस्से से आलू बेचने जा रहा था। जिससे विश्वनाथ ने मां के हिस्से को लेकर विवाद कर दिया। विवाद बढ़ने पर बड़े भाई शिवनाथ ने पुलिस को सूचना दी। सब इंस्पेक्टर प्रशांत एक सिपाही के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के आने पर छोटे भाई विश्वनाथ ने भागकर दो गोलियां चलाईं। एक गोली सब इंस्पेक्टर की गर्दन में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल आरोपी विश्वनाथ फरार है।साभार-आँखोंदेखी लाइव
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post