गाजियाबाद,दो थाना क्षेत्रों में होती रही छेड़खानी, सोती रही पुलिस

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

गाजियाबाद। यातायात पुलिस के सिपाही की पत्नी के साथ हुई शर्मनाक घटना ने टीला मोड़ और साहिबाबाद थाने की पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था, गश्त और सतर्कता की पूरी तरह से पोल खोल दी है। सवाल उठ रहा है कि जब थाना-चौकी के आसपास और भीड़भाड़ वाली सड़क पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो गली-कूचों की क्या स्थिति होगी।

ये भी पढ़ें :- कर्मचारी भविष्य निधि में अब पांच लाख रुपये तक के कर्मचारी योगदान पर मिलने वाला ब्याज होगा कर मुक्त

दिल्ली-वजीराबाद रोड ट्रांस हिडन की प्रमुख सड़कों में से एक है। इस पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही होती है। शोहदों ने यातायात पुलिस के सिपाही की पत्नी के साथ इस भीड़भाड़ वाली सड़क पर टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा से छेड़खानी शुरू की। यहीं पर साहिबाबाद थाना की करन गेट पुलिस चौकी है।

शोहदे साहिबाबाद थाना क्षेत्र के नागद्वार करहैड़ा तक उनके साथ छेड़खानी की। रास्ते में हिडन एयरफोर्स पुलिस चौकी पड़ी। नागद्वार पर भी पुलिस चेक पोस्ट है। इसी रोड पर हिडन एयरबेस होने के कारण लगातार पुलिस के गश्त और सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता होने का दावा किया जाता है। इतनी सारी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद दो किलोमीटर तक छेड़खानी होती रही और कहीं पर भी पुलिस नहीं दिखी। न ही पुलिसवालों को इसकी भनक लगी। इससे पुलिस के सभी दावों की पोल खुल गई।

ये भी पढ़ें :- UP Panchayat Chunav: चुनावी खर्च का नहीं दिया ब्योरा तो जमानत होगी जब्त, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

शोहदों ने कहा कि मेरठ वाले हैं: शोहदे ने जब छेड़खानी शुरू की, तो सिपाही ने विरोध शुरू किया। खुद को पुलिसवाला बताते हुए उन्हें भगाने का प्रयास किया, लेकिन उनमें कोई खौफ नहीं दिखा। उन्होंने सिपाही से कहा कि वह मेरठ वाले हैं। उसके बाद उन पर नागद्वार पर जानलेवा हमला भी किया। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Exit mobile version