UP: गाजियाबाद में नई दिल्ली रांची स्पेशल ट्रेन के ब्रेक में लगी आग, मची रही अफरातफरी

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

New Delhi Ranchi Special train Accident ट्रेन का साहिबाबाद व गाजियाबाद स्टेशन पर स्टॉप नहीं है। साहिबाबाद स्टेशन से आगे चलने के बाद ट्रेन के जेनरेटर कोच के नीचे ब्रेक में धुआं निकलना शुरू हो गया। ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और लोको पायलट को दी।

गाजियाबाद । शताब्दी एक्सप्रेस के पार्सल यान में लगी आग में जले सामान को अभी प्लेटफार्म से हटाया भी नहीं गया था कि नई दिल्ली रांची स्पेशल ट्रेन के ब्रेक में आग लगने का एक और हादसा हो गया। आग ट्रेन के ब्रेक में लगी थी। फायर एक्सटिंग्विशर से आग को बुझा लिया गया। गार्ड की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है। तकनीकी टीम ने जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को रवाना करा दिया।

नई दिल्ली रांची स्पेशल ट्रेन 02242 नई दिल्ली से 16:10 बजे प्रस्थान करती है। यह ट्रेन 1305 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर रांची जंक्शन पर अगले दिन 16:55 पर पहुंचती है। इस ट्रेन का साहिबाबाद व गाजियाबाद स्टेशन पर स्टॉप नहीं है। साहिबाबाद स्टेशन से आगे चलने के बाद ट्रेन के जेनरेटर कोच के नीचे ब्रेक में धुआं निकलना शुरू हो गया। ट्रेन के गार्ड ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम और लोको पायलट को दी। ट्रेन से आने से पहले ही रेलवे अधिकारी, तकनीकी टीम, आरपीएफ और जीआरपी के जवान प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंच गए। ट्रेन को रोककर तकनीकी टीम ने फायर एक्सटिंग्विशर से ब्रेक में लगी आग को बुझाया। तकनीकी टीम ने ट्रेन नीचे घुसकर ब्रेक का जायजा लिया। पता चला कि ब्रेक की रबड़ में आग लगी थी। हालांकि, आग तेज नहीं थी, केवल धुआं निकल रहा था। लेकिन यदि देरी हो जाती तो जेनरेटर तक आग पहुंच सकती थी। तकनीकी टीम की हरी झंडी मिलने पर ट्रेन को करीब 20 मिनट बाद 5:10 बजे रवाना कर दिया गया।

यात्रियों में रही अफरा-तफरी

ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा-तरफरी मच गई। यात्री ट्रेन में लगी आग को देखने के लिए पहुंच गए। वहीं, प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री भी प्लेटफार्म से नीचे पटरी पर आ गए। आरपीएफ व जीआरपी ने सभी यात्रियों को पटरी से हटाया। जो यात्री नई दिल्ली रांची स्पेशल से उतर गए थे, उन्हें जल्द ही ट्रेन ठीक होने का भरोसा देकर फिर से ट्रेन में बैठाया गया। इस दौरान कोई अन्य ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।

तीन दिन में दो हादसे

शनिवार सुबह को प्लेट फार्म नंबर दो पर शताब्दी ट्रेन के जेनरेटर यान में आग लग गई थी। सोमवार को भी नई दिल्ली रांची स्पेशल के जेनरेटर यान के नीचे ब्रेक में आग लगी। यह हादसा शनिवार को हुए प्लेटफार्म नंबर दो के हादसे वाले स्थान के सामने प्लेट नंबर तीन पर हुआ। प्लेटफार्म नंबर तीन पर आरपीएफ के जवान शनिवार वाले दिन हुए हादसे वाले स्थान पर तैनात थे। रांची स्पेशल के रुकते ही जवान तुरंत मौके पर पहुंच गए।

ट्रेन को गाजियाबाद में इमरजेंसी रोका गया था। ब्रेक से धुआं निकला था, जिसे बुझा दिया गया। आरपीएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

-पीकेजीए नायडू, आरपीएफ थाना प्रभारी

इमरजेंसी ट्रेन रुकने की सूचना मिली थी। जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग को तुरंत को बुझा दिया गया था। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Exit mobile version