पढ़िए एनडीटीवी इण्डिया की ये खबर…
न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन (News bus station metro) से गाजियाबाद (Ghaziabad news) रेलवे स्टेशन मात्र ढाई किमी दूर है। अगर रेलवे स्टेशन (Ghaziabad railway station) को मेट्रो से जोड़ दिया जाता है तो रोजाना यहां आने-जाने वाले 20 हजार से अधिक यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
हाइलाइट्स:
- न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन मात्र ढाई किमी दूर है
- लोगों को जाम में फंसने के कारण लग जाता है घंटों का समय
- न्यू बस अड्डा तक मेट्रो आने से होगा समस्या का समाधान
- दो विकल्प पर काम किया जा रहा है, जीटी रोड पर ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा
गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन तक आवाजाही करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो न्यू बस अड्डा तक आने वाली मेट्रो की रेड लाइन का गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक विस्तार होगा। पिछले दिनों दिल्ली में गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की अध्यक्षता में डीएमआरसी और जीडीए के अधिकारियों की एक बैठक हुई।
ये भी पढ़ें : अच्छी खबर! अब ड्राइविंग लाइसेंस के इन कामों के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, ऐसे होंगे काम
वीके सिंह ने डीएमआरसी को न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन बिछाने के लिए सर्वे किए जाने का निर्देश दिया है। जल्द ही डीएमआरसी इस दिशा में काम शुरू कर देगा। जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर होने की वजह से इस प्रॉजेक्ट के सर्वे में थोड़ी मेहनत लगेगी।
दो विकल्प पर विचार
अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन को यहां से लेकर जाना मुश्किल है। लेकिन दो विकल्प पर काम किया जा सकता है। जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश का कहना है कि अभी न्यू बस अड्डा से रेलवे स्टेशन तक रोपवे की प्लानिंग थी। पर अब रोपवे के अलावा मेट्रो कनेक्टिविटी पर फोकस किया जा रहा है। अगर मेट्रो की रेलवे स्टेशन तक फिजिबिलिटी मिली तो रोपवे प्रॉजेक्ट को रोक दिया जाएगा।
ये हैं रूट के 2 विकल्प
1. महामाया स्टेडियम के किनारे से
जीडीए के इंजीनियरों का कहना है कि रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन को लिंक किए जाने के लिए महामाया स्टेडियम के पीछे के ग्रीन बेल्ट और रेलवे लाइन के किनारे किनारे पिलर बनाकर मेट्रो को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए अलग से लाइन बनाई जाएगी। इस तरह एनसीआरटीसी ने अपने हाईस्पीड ट्रेन प्रॉजेक्ट में रेलवे लाइन के किनारे पिलर बनाकर इसे मेरठ तिराहे तक खींचा है।
2. ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से
इंजीनियर बताते हैं कि ठाकुराद्वारा फ्लाईओवर के दोनों किनारों पर जमीन हासिल करके पिलर खड़ा करके उसके ऊपर से मेट्रो लाइन को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा सकता है, लेकिन यह तरीका महंगा होगा। इस रोड पर ट्रैफिक लोड अधिक होता है यहां पर काम करना मुश्किल हो सकता है।
20 हजार लोगों को फायदा, जाम से राहत
न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन मात्र ढाई किमी दूर है। अगर रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ दिया जाता है तो रोजाना यहां आने-जाने वाले 20 हजार से अधिक यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा। जीटी रोड पर ट्रैफिक लोड काफी कम हो जाएगा। इसके अलावा इसके स्टेशन तक विस्तार से दिल्ली के दिलशाद गार्डन, शाहदरा, यूपी बॉर्डर के शालीमार गार्डन, लोनी, राजेंद्रनगर, शहीद पार्क, मोहननगर, हिंडन एयरबेस में रहने वाले लोगों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। इन लोगों के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने से ज्यादा आसान गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि यदि रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन आती है तो इससे दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का भार काफी कम हो जाएगा।
एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा रेलवे स्टेशन
सांसद वीके सिंह ने बताया कि मेट्रो के अलावा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को भी पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की जाएगी।
एनबीटी ने उठाया था कनेक्टिविटी का मुद्दा
8 मार्च 2019 से दिलशाद गार्डन टु न्यू बस अड्डा तक मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था। उस समय लोगों की डिमांड थी कि इसे रेलवे स्टेशन तक लिंक करते हुए लालकुंआ तक पहुंचाया जाए। जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके। पब्लिक की इस जरूरत को देखते हुए एनबीटी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद वी.के. सिंह के सामने यह मामला उठाया था। उन्होंने इस लाइन को रेलवे स्टेशन तक लिंक किए जाने का वादा भी किया था। अब इस दिशा में काम भी शुरू हो गया है।साभार-नवभारत टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post