गाजियाबाद।सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एंटीजन किट से की जा रही कोविड जांच 24 घंटे होगी। सीएमओ ने रेलवे से स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए एक कमरा उपलब्ध कराने की मांग की है।
सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया महाराष्ट्र, केरल और पंजाब जैसे राज्यों में कोविड के मामले बढऩे के मद्देनजर इन राज्यों से आने वाले रेल यात्रियों की स्टेशन के निकास द्वार पर ही एंटीजन किट से जांच की जा रही है। गुरूवार से कोविड जांच राउंड द क्लॉक (24 घंटे) करने के निर्देश दिये हैं।
बताया कि, होली पर्व के मौके पर काफी सख्या में यात्रियों का आना-जाना रहेगा। इसलिए स्टेशन पर 24 घंटे जांच की जा रही है। राज्यों से आने वाले अपनी कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम के नंबर 0120-4186453 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post