पढ़िए नवभारत टाइम्स की ये खबर…
Holi Special Train List: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने अहम फैसला लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) राजेश कुमार ने इन ट्रेनों के विस्तार के संबंध में जानकारी दी है। इस बीच कई स्पेशल ट्रेन भी होली के मद्देनजर चलाने का फैसला लिया गया है। देखिए इन ट्रेनों की लिस्ट…
होली के मौके पर बड़ी संख्या में यात्री दूसरे शहरों से अपने घरों को लौट रहे (Holi Special Trains) हैं। खास तौर से यूपी और बिहार की ट्रेनों (Bihar Special Train list) में इस समय काफी भीड़ देखने को मिल रही है। कोरोना संकट और त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार जरूरी कदम उठा रहा है। यही वजह है कि पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने बिहार से चलने वाली या फिर इन स्टेशनों से होकर गुजरने वाली 24 जोड़ी विशेष ट्रेनों की सर्विस का विस्तार किया गया है। अभी तक ये स्पेशल ट्रेनें मार्च या अप्रैल तक ही चलने वाली थी।
इन ट्रेनों की सेवा में किया गया है विस्तार, देखिए लिस्ट…
– पुणे-दरभंगा साप्ताहिक विशेष ट्रेन (010033/010034) को पुणे की तरफ से 30 जून तक और दरभंगा की तरफ से 2 जुलाई तक बढ़ाया गया है।
– काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल (03019/03020) को भी 2 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
ये ट्रेनें मार्च या अप्रैल तक ही चलने वाली थीं, अब किया गया विस्तार
– पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने आगे कहा कि गोरखपुर-कोलकाता (05047/05048) और गोरखपुर-शालीमार (05022/05022) स्पेशल ट्रेन 29 जून तक चलेगी।
होली में यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
– गोरखपुर-पाटलिपुत्र (05079/05080), पटना-पुरी साप्ताहिक (08449/08450) और पूर्णिया कोर्ट- हटिया (08625/08626) स्पेशल 30 जून तक चलेगी।
– भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल (02819/02820) 2 जुलाई तक चलेगी
– इस्लामपुर-हटिया स्पेशल (08623/08624) की सेवा 3 जुलाई तक बढ़ाई गई है।
– मुजफ्फरपुर-देहरादून वीकल (05501/05002) 28 जून तक चलेगी।
इस बीच, पूर्व मध्य रेलवे अलग-अलग स्टेशनों से चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगा।
बिहार के यात्री ध्यान दें… चलाई जा रहीं ये चार होली स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल (04039/04040) दिल्ली से 19, 23, 26 और 30 मार्च और बरौनी से 20, 24, 27 और 31 मार्च को चलेगी। आनंद विहार-गया स्पेशल (04411/04412) 19, 22, 26 और 29 को आनंद विहार और 20, 23, 27 और 30 मार्च को गया से चलेगी। इसके अलावा, आनंद विहार-पटना स्पेशल (04045/04546) 21, 23, 26 और 28 मार्च को आनंद विहार से और 22 मार्च, 24, 27 और 29 को पटना जंक्शन से चलेगी। इसी तरह आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल (04035/04036) 19 और 30 मार्च को आनंद विहार से और 20 और 31 मार्च को जोगबनी से चलेगी।साभार-नवभारत टाइम्स
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post