पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…
Coronavirus India Updates देश में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। देश में आठ राज्यों में कोरोना वायरस से बिगड़े हालात की वजह से आज 35 हजार से अधिक कोरोना मामले 24 घंटे में सामने आए हैं। इससे कोरोना का आंकड़ा 1.14 करोड़ पहुंच गया है।
नई दिल्ली । Coronavirus India Updates, देश में कोरोना वायरस की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ रही है। देश में इस साल पहली बार कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा के मामले सामने आए हैं। देश में आज पहली बार कोरोना वायरस के मामले 35 हजार के पार पहुंचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,871 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 172 लोगों की मौत हुई है। इसको मिलाकर देश भर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1.14 करोड़ के पार चला गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 1 करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इसमें से 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 25 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 52 हजार 364 हो गए हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 59 हजार 216 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के सक्रिय मामले फिर ढाई लाख के पार पहुंचे
देश में एक बार फिर कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर ढ़ाई लाख के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों में देश में 17,958 एक्टिव केस बढ़े हैं। इससे एक्टिव केस की दर बढ़कर 2.20% हो गई है। देश में बीते 24 घंटों में 17,741 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। इससे रिकवरी दर बढ़कर 96.41% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.39% हो गई है।
कई राज्यों में बढ़ा संक्रमण, लॉकडाउन-नाइट कर्फ्यू जैसे कदम
कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर एक बार फिर कई राज्यों में उपाय किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सीमित लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे सख्त कदम उठाने भी पड़ गए हैं। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल और इंदौर में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा और 8 अन्य शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र में आज सामने आए 23,179 नए कोरोना मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23,179 नए मामले, 9,138 डिस्चार्ज और 84 मौतें रिपोर्ट हुई हैं.
कुल मामले: 23,70,507
कुल डिस्चार्ज: 21,63,391
सक्रिय मामले: 1,52,760
कुल मृत्यु : 53,080
दिल्ली में कोरोना के 536 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 536 नए मामले सामने आए हैं। 319 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कुल मामले: 6,45,025
कुल डिस्चार्ज: 6,31,375
कुल मृत्यु: 10,948
सक्रिय मामले: 2,702
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post