गाजियाबाद : जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और छत्तीसगढ़ से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करने के लिए रेलवे स्टेशन पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई है। डीएम अजयशंकर पांडेय ने रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण कर हेल्प डेस्क का जायजा लिया। डीएम ने रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
रेलवे स्टेशन पर पहुंचे डीएम ने कहा कि मास्क के बिना किसी भी यात्री को स्टेशन पर प्रवेश नहीं मिलना चाहिए। स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिग और सैनिटाइजर की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए। रेलवे को महाराष्ट्र, पंजाब, केरल और छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों की सूचना जिला प्रशासन को देनी होगी। हेल्प डेस्क को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि चारों राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।
इन राज्यों से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। इन राज्यों से आए संक्रमितों के संपर्क में आए 1688 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इनमें 35 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले दस दिन में 122 लोग संक्रमित हुए हैं। सर्विलांस टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। डीएम के साथ निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार, सीएमओ एनके गुप्ता आदि अधिकारी मौजूद रहे।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post