Ghaziabad News: मंदिर में पानी पीने गए बच्चे को जमकर पीटा, फिर वायरल किया वीडियो, गिरफ्तार

बीटेक पास आरोपी युवक धार्मिक संगठन का सदस्य है. वह इससे पहले भी हिंसा से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर चुका है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर बिहार के भागलपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया.

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में मंदिर में पानी पीने पर एक बच्चे की निर्मम पिटाई का वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि धार्मिक स्थल पर पानी पीने गए नाबालिग से उसका और पिता नाम पूछकर युवक ने उनके साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.

इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, वैमनस्यता फैलाने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी श्रृंगी यादव भोपाल के कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक है. आरोपी ने बताया ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले शिवांश कपूर ने वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था.

गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले श्रृंगी नंदन यादव को बिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना संवारा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी हिंदू एकता संघ नामक संगठन से जुड़ा हआ है. इससे पहले भी कई हिंसा के वीडियो पोस्ट कर चुका है.साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version