गाजियाबाद की रहने वाली पल अग्रवाल ने हाल ही में जेईई मेंस में पहली कोशिश में ही उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. पल अग्रवाल का कहना है कि वो अप्रैल में जेईई मेंस की तैयारी करेंगी और अपने रिजल्ट को 100% लाकर ही संतुष्ट होंगी.
गाजियाबाद: कहते है कोई भी लक्ष्य इंसान से बड़ा नहीं, हारा वही जो हालातों से लड़ा नहीं. ये कहावत गाजियाबाद के शास्त्री नगर में रहने वाली पल अग्रवाल पर बिल्कुल सटीक बैठती है. पल अग्रवाल ने हाल ही में जेईई मेंस में पहली कोशिश में ही उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. पल अग्रवाल 99.9 8% नंबर लाकर यूपी में पहले स्थान पर आई हैं. यहां तक तो ठीक था. लेकिन, अग्रवाल अभी भी अपने इन नंबरों से संतुष्ट दिखाई नहीं देती हैं. पल अग्रवाल का कहना है कि वो अप्रैल में जेईई मेंस की तैयारी करेंगी और अपने रिजल्ट को 100% लाकर ही संतुष्ट होंगी.
खगोलयात्री बनना चाहती हैं पल अग्रवाल
पल अग्रवाल का कहना है कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता के साथ-साथ उनके टीचरों का सबसे बड़ा हाथ है, जो उन्हें समय-समय पर मोटिवेट करते रहे हैं. पल अग्रवाल गाजियाबाद के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ाई करती हैं. अग्रवाल ये सब इसलिए कर रही हैं क्योंकि वो खगोलयात्री बनना चाहती हैं.
सोशल मीडिया से हैं दूर
पल अग्रवाल की इस कामयाबी के पीछे उनकी मां का भी अहम रोल है. जिनका कहना है कि उन्होंने शुरू से ही पल अग्रवाल को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया था. उन्होंने अपने बच्चों को सोशल मीडिया जैसी चीजों से शुरू से दूर रखा है. उनका कहना है कि जब तक उनके बच्चे 12वीं क्लास को पास कर ग्रेजुएशन में अपना एडमिशन नहीं लेंगे तब तक वो अपने बच्चों को एंड्राइड फोन से दूरी बनाने की सलाह देती रहेंगी. साथ ही बच्चे भी इन नियमों का अपनी तरफ से पूरा पालन करते हैं.
इमोशनल हेल्थ पर है खास ध्यान
पल अग्रवाल की मां बताती है कि उन्होंने अपने बच्चों को फास्ट फूड से भी हमेशा दूर रखा है. क्योंकि, फास्ट फूड खाने से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही वो अपने बच्चों के इमोशनल हेल्थ का भी खासा ध्यान रखती हैं. क्योंकि, जब बच्चों की इमोशनल हेल्थ सही रहेगी तो वो पर पूरी तरह से पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे.साभार-एबीपी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post