मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) की वजह से NIAL के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। वह पांच करोड़ की लागत से बनने वाले एयरपोर्ट का नेतृत्व कर रहे हैं। इस एयरपोर्ट के पहले चरण का काम शुरू होने वाला है। यही सीईओ के लिए सबसे बड़ी परेशानी है। एयरपोर्ट के निर्माण में ठेका पाने और दिलाने के नाम पर मिलने वालों और फोन कॉल करने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है। उनका कहना है कि दिन-रात हर वक्त उन्हें सिफारिश से जुड़ी कॉल मिल रही हैं।
इससे परेशान सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने अपने कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड लगवा दिया है। इसमें लिखा गया है कि, “कृपया नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण कार्यों से संबंधित किसी भी कार्य के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी, YEIDA / NIAL, अथवा इस कार्यालय में किसी प्रकार से संपर्क करने का कष्ट न करें। इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से पीपीपी मॉडल पर कॉन्सेशनायर द्वारा ही किया जा रहा है।”
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कंपनी लिमिटेड (NIAL) के भी सीईओ हैं। एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का अब तक जिले में कोई ऑफिस नहीं खुला है। ऐसे में ठेका लेने के लालायित लोग यमुना प्राधिकरण पहुंच रहे हैं। इससे परेशान सीईओ ने लोगों को सूचना देने के लिए नोटिस बोर्ड लगवा दिया है। उनको उम्मीद है कि बोर्ड पढ़ने के बाद कॉल करने वालों की संख्या में कमी आएगी।साभार- ट्रीसिटी टुडे
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad